जयपुर: राजस्थान में एक ओर जहां मुख्य सचिव आईएएस सुधांशु पंत के तबादले की खबर ने ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। वहीं प्रदेश के एक और सीनियर आईएएस दंपती का विवाद सुर्खियों में है। दरअसल, 2014 बैच की आईएएस भारती दीक्षित और उनके पति आशीष मोदी का घरेलू विवाद सामने आया है, जिसमें भारती दीक्षित ने अपने पति आशीष मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारती दीक्षित का ये है कहना
सीनियर आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। इस परिवाद में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आईएएस पति ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। भारती दीक्षित का कहना है कि उनके पति ने उन पर अवैध संबंध बनाना का दवाब बनाया और उनसे मारपीट की। भारती दीक्षित की शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि उनके पति ने उन्हें पिस्टल के दम पर बंधक बनाया। साथ ही तलाक के लिए दवाब भी बनाया है।
कौन हैं ये आईएएस कपल
बता दें कि ये आईएएस कपल राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। भारती दीक्षित राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर हैं। जबकि आशीष मोदी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने इस मामले में आईएएस भारती दीक्षित की शिकायत को ले लिया है। आखिर ये विवाद यहां तक कैसे पहुंचा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस केस में जांच करेंगी , केस खंगालेगी और पूछताछ करेंगी, तो मामले से जुड़े नए खुलासे होने संभव है। अब देखना होगा पुलीस अनुसंधान में क्या सामने आता है।
भारती दीक्षित का ये है कहना
सीनियर आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। इस परिवाद में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आईएएस पति ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। भारती दीक्षित का कहना है कि उनके पति ने उन पर अवैध संबंध बनाना का दवाब बनाया और उनसे मारपीट की। भारती दीक्षित की शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि उनके पति ने उन्हें पिस्टल के दम पर बंधक बनाया। साथ ही तलाक के लिए दवाब भी बनाया है।
कौन हैं ये आईएएस कपल
बता दें कि ये आईएएस कपल राजस्थान कैडर के ही अधिकारी हैं। भारती दीक्षित राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर हैं। जबकि आशीष मोदी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने इस मामले में आईएएस भारती दीक्षित की शिकायत को ले लिया है। आखिर ये विवाद यहां तक कैसे पहुंचा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस केस में जांच करेंगी , केस खंगालेगी और पूछताछ करेंगी, तो मामले से जुड़े नए खुलासे होने संभव है। अब देखना होगा पुलीस अनुसंधान में क्या सामने आता है।
You may also like

India Oil Demand: ना अमेरिका, ना चीन... अगले दशक में भारत रहेगा सबसे आगे, इस सेक्टर में बदल रही तस्वीर

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में मेरा किरदार चूहे की तरह है : सायनी गुप्ता

IND vs SA 2025: 'मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं' कोलकाता टेस्ट मैच से पहले बोले ग्रीम स्मिथ

मंदिर में घुसाˈ सामान चुराया फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर सुबह उठा तो…﹒

मुख्यमंत्री ने किया शासनादेशों के द्वितीय संकलन का विमोचन




