अगली ख़बर
Newszop

Bihar Election 2025: उनके पास 56 इंच की जीभ, हमारे पास 56 इंच का.. मनोज तिवारी ने ऐसा क्यों कहा, जानें

Send Push
पटना: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, हमारे पास 56 इंच का सीना है। चुनाव है तो कुछ भी बोल रहे हैं, भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता एनडीए के साथ एकजुट है और बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। मनोज तिवारी ने कहा कि राजद पहले से ही लोगों को गुमराह कर रही है। क्या वक्फ बोर्ड बिल बिहार विधानसभा में पास होता है? नहीं, ये संसद में पास हुआ है और वहां इसे भारी बहुमत से मंजूरी मिली है। अगर वे इस बारे में झूठ फैला रहे हैं, तो ये उनका अपना धोखा है। बिहार विधानसभा के कामकाज की बात करें। जब आप सरकार में थे, तब अपराधियों का राज था। आज भी वे शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, जो बिहार का दुश्मन है। ये बच्चा-बच्चा जानता है।


'उनके पास 56 इंच की जीभ है...'मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, हमारे पास 56 इंच का सीना है। जितना बोलना है, बोलते रहें। उनकी पहचान जंगलराज की है, नौकरी के बदले जमीन लेने की है और बिहार को लूटने की है। यह पूरी दुनिया जानती है। उनके भाई तेज प्रताप ने भी इस ओर इशारा किया है। तेजस्वी यादव तेज प्रताप जो उनके बड़े भाई हैं, उसे नहीं संभाल पाए और बिहार की बात करते हैं।



बिहार बदल रहा- मनोज तिवारीभाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव में सभी अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन बिहार अब बदल रहा है। एनडीए बड़े-बड़े पुल, हाईवे, एम्स, एयरपोर्ट, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए रोजगार योजनाएं और भविष्य की सोच के साथ काम कर रहा है।


'बिहार में फिर से एनडीए सरकार'सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के झूठे वादों में नहीं आने वाली है। बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास करने वाली एनडीए सरकार बनाने जा रही है।
इनपुट- आईएएनएस
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें