कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हरीश राय ने KGF में रॉकी के चाचा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी थी। बताया जा रहा है कि हरीश राय कैंसर से जूझ रहे थे। KGF 2 की शुटिंग के दौरान भी वह इसकी गिरफ्त में थे। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। हरीश राय ने खुद बताया था कि उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें।
'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश राय थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे और वह उनके पेट तक फैल गया था। इस वजह से वह बहुत कमजोर और पतले हो गए थे। हरीश राय के पेट में पानी भर गया था, जिससे वह बुरी तरह फूल गया था।
कैंसर के कारण फिल्मों से बनाई थी दूरी, KGF से की थी वापसी
हरीश राय का काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था, और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे। हरीश राय ने कैंसर के कारण ही फिल्मों से दूरी बनाई थी और फिर KGF से वापसी की थी, पर कैंसर फैलने लगा तो वह फिल्मों से फिर दूर हो गए थे।
हरीश राय ने कैंसर के कारण ही KGF में बढ़ाई दी दाढ़ी
साल 2022 में हरीश राय ने यूट्यूबर गोपी गौड़ू को बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने 'केजीएफ' में लंबी दाढ़ी इसीलिए रखी थी ताकि गले की सूजन को छुपा सकें। हरीश राय ने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं थे तो इसलिए इलाज में देरी हो गई। इस कारण उनकी हालत और बदतर होती चली गई।
इलाज के नहीं थे पैसे, देरी से बदतर हुई हालत
हरीश राय ने कहा था, 'मैंने अपनी सर्जरी टाल दी क्योंकि पहले मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने फिल्में रिलीज होने तक इंतजार किया। अब जब मैं कैंसर की चौथी स्टेज में हूं तो हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। मैंने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों से आर्थिक मदद मांगते हुए वीडियो बनाया था, पर उसे पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।'
हरीश राय ने बताया था इंजेक्शन में कितना आता था खर्चा
वहीं, इससे पहले, हरीश राय ने एक बार मीडिया से बातचीत में इलाज का खर्च बताया था। उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये है। डॉक्टरों ने 63 दिनों में हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। यानी हर साइकिल का खर्चा 10.5 लाख रुपये आया था।
'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश राय थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे और वह उनके पेट तक फैल गया था। इस वजह से वह बहुत कमजोर और पतले हो गए थे। हरीश राय के पेट में पानी भर गया था, जिससे वह बुरी तरह फूल गया था।
कैंसर के कारण फिल्मों से बनाई थी दूरी, KGF से की थी वापसी
हरीश राय का काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था, और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे। हरीश राय ने कैंसर के कारण ही फिल्मों से दूरी बनाई थी और फिर KGF से वापसी की थी, पर कैंसर फैलने लगा तो वह फिल्मों से फिर दूर हो गए थे।
हरीश राय ने कैंसर के कारण ही KGF में बढ़ाई दी दाढ़ी
साल 2022 में हरीश राय ने यूट्यूबर गोपी गौड़ू को बताया था कि वह तीन साल से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने 'केजीएफ' में लंबी दाढ़ी इसीलिए रखी थी ताकि गले की सूजन को छुपा सकें। हरीश राय ने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं थे तो इसलिए इलाज में देरी हो गई। इस कारण उनकी हालत और बदतर होती चली गई।
इलाज के नहीं थे पैसे, देरी से बदतर हुई हालत
हरीश राय ने कहा था, 'मैंने अपनी सर्जरी टाल दी क्योंकि पहले मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने फिल्में रिलीज होने तक इंतजार किया। अब जब मैं कैंसर की चौथी स्टेज में हूं तो हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। मैंने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों से आर्थिक मदद मांगते हुए वीडियो बनाया था, पर उसे पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।'
हरीश राय ने बताया था इंजेक्शन में कितना आता था खर्चा
वहीं, इससे पहले, हरीश राय ने एक बार मीडिया से बातचीत में इलाज का खर्च बताया था। उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये है। डॉक्टरों ने 63 दिनों में हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। यानी हर साइकिल का खर्चा 10.5 लाख रुपये आया था।
You may also like

कनाडा में 2026 में नौकरी-पढ़ाई के लिए कितने स्टूडेंट-वर्कर को मिलेगा परमिट? सरकार ने बताया

ग्वालियर: पुलिस और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

ग्वालियर: पुलिस ने उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर से हिस्ट्रीशीटर रिंकू को किया गिरफ्तार

टीम में जगह न मिलने का पछतावा नहीं: सुनील छेत्री

राजद के लोग डिप्टी सीएम क्या, पीएम और सीएम पर भी कर सकते हैं हमला: आचार्य प्रमोद कृष्णम




