पूर्णिया/कटिहार/सुपौल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 160 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा। पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी की दुकान अब बिहार में बंद होने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव सीमांचल क्षेत्र को “घुसपैठियों का गढ़” बनाने पर तुले हुए हैं। शाह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं। लेकिन हम हर अवैध प्रवासी की पहचान करेंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएंगे और उन्हें वापस उनके देश भेजेंगे।
अमित शाह ने दिया बयान
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सीमांचल को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराएगी और सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अगर आप नहीं चाहते कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें, तो राजद-कांग्रेस गठबंधन को हराएं, जो इनकी रक्षा के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। शाह ने दावा किया कि बिहार में राहुल गांधी की दुकान बंद हो जाएगी, इंडिया गठबंधन का सफाया होगा और 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग 160 सीट जीतकर सरकार बनाएगा।
महागठबंधन पर सियासी प्रहार
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और सोनिया गांधी अपने-अपने बेटों क्रमश: तेजस्वी और राहुल की चिंता में हैं, लेकिन न बिहार में उनके लिए जगह है, न दिल्ली में। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधा बिहार कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। राजद पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि मैं तेजस्वी से सहमत हूं कि प्रधानमंत्री मोदी सात जन्म में भी लालू प्रसाद जैसा नहीं कर सकते, क्योंकि मोदी जी इतने घोटाले नहीं कर सकते। शाह ने आरोप लगाया कि राजद ‘जंगलराज’ वापस लाना चाहता है और उसने दिवंगत अपराधी मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर उसी आतंक के दौर को दोहराने की कोशिश की है।
बिहार में आतंक राज
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी ताकतें सत्ता में आईं, तो बिहार में फिर से आतंक का राज कायम हो जाएगा। शाह ने कहा कि दो दशक पहले राजद शासन के दौरान बिहार हत्याओं, बलात्कारों, नरसंहारों, तेजाब हमलों, अराजकता और आतंक से जूझता था, जबकि राजग ही राज्य में विकास और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, “पहले आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें उनके ठिकानों में जाकर खत्म किया।” उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई सैन्य संघर्ष हुआ, तो बिहार में बनने वाले ‘डिफेंस कॉरिडोर’ में तैयार तोपें इस्तेमाल होंगी। शाह ने कहा कि बिहार को औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए पेट्रोलियम रिफाइनरी समेत कई परियोजनाओं का खाका तैयार है तथा राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलें फिर से चालू की जाएंगी।
बाढ़ पर बयान
उन्होंने कहा कि नेपाल की नदियों , जो हर साल बिहार में बाढ़ और तबाही लाता है, से आने वाला पानी अब किसानों के खेतों की सिंचाई में उपयोग किया जाएगा। शाह ने कहा कि बिहार को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। यहां के तीर्थस्थलों को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मिथिलांचल के मखाने को बढ़ावा देने के लिए ‘मखाना बोर्ड’ बनाया गया है, क्योंकि पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी देश के कुल 90 प्रतिशत मखाने का उत्पादन करते हैं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि अब मिथिलांचल का मखाना यूरोप और अमेरिका तक निर्यात किया जाएगा।
अमित शाह का आरोप
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डालीं और अब वोट बैंक के डर से सीता मंदिर बनाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपए की लागत से ढाई साल में एक भव्य सीता मंदिर का निर्माण करेगा। शाह ने कहा कि राजग सरकार ने 1.41 करोड़ ‘जीविका दीदियों’ के खातों में 10,000 रुपए जमा किए, लेकिन राजद ने निर्वाचन आयोग से इसे रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तीन पीढ़ियां भी इसे नहीं छीन पाएंगी। उन्होंने वादा किया कि अगले दो वर्षों में सभी ‘जीविका दीदियों’ को दो लाख रुपए तक भेजे जाएंगे और 27 लाख किसानों को दी जाने वाली राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए वार्षिक कर दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन और प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में “भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है।
अमित शाह ने दिया बयान
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सीमांचल को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराएगी और सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अगर आप नहीं चाहते कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री घुसपैठिए तय करें, तो राजद-कांग्रेस गठबंधन को हराएं, जो इनकी रक्षा के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। शाह ने दावा किया कि बिहार में राहुल गांधी की दुकान बंद हो जाएगी, इंडिया गठबंधन का सफाया होगा और 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग 160 सीट जीतकर सरकार बनाएगा।
महागठबंधन पर सियासी प्रहार
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और सोनिया गांधी अपने-अपने बेटों क्रमश: तेजस्वी और राहुल की चिंता में हैं, लेकिन न बिहार में उनके लिए जगह है, न दिल्ली में। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधा बिहार कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। राजद पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि मैं तेजस्वी से सहमत हूं कि प्रधानमंत्री मोदी सात जन्म में भी लालू प्रसाद जैसा नहीं कर सकते, क्योंकि मोदी जी इतने घोटाले नहीं कर सकते। शाह ने आरोप लगाया कि राजद ‘जंगलराज’ वापस लाना चाहता है और उसने दिवंगत अपराधी मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर उसी आतंक के दौर को दोहराने की कोशिश की है।
बिहार में आतंक राज
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी ताकतें सत्ता में आईं, तो बिहार में फिर से आतंक का राज कायम हो जाएगा। शाह ने कहा कि दो दशक पहले राजद शासन के दौरान बिहार हत्याओं, बलात्कारों, नरसंहारों, तेजाब हमलों, अराजकता और आतंक से जूझता था, जबकि राजग ही राज्य में विकास और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, “पहले आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें उनके ठिकानों में जाकर खत्म किया।” उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई सैन्य संघर्ष हुआ, तो बिहार में बनने वाले ‘डिफेंस कॉरिडोर’ में तैयार तोपें इस्तेमाल होंगी। शाह ने कहा कि बिहार को औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए पेट्रोलियम रिफाइनरी समेत कई परियोजनाओं का खाका तैयार है तथा राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलें फिर से चालू की जाएंगी।
बाढ़ पर बयान
उन्होंने कहा कि नेपाल की नदियों , जो हर साल बिहार में बाढ़ और तबाही लाता है, से आने वाला पानी अब किसानों के खेतों की सिंचाई में उपयोग किया जाएगा। शाह ने कहा कि बिहार को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। यहां के तीर्थस्थलों को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मिथिलांचल के मखाने को बढ़ावा देने के लिए ‘मखाना बोर्ड’ बनाया गया है, क्योंकि पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी देश के कुल 90 प्रतिशत मखाने का उत्पादन करते हैं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि अब मिथिलांचल का मखाना यूरोप और अमेरिका तक निर्यात किया जाएगा।
अमित शाह का आरोप
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डालीं और अब वोट बैंक के डर से सीता मंदिर बनाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपए की लागत से ढाई साल में एक भव्य सीता मंदिर का निर्माण करेगा। शाह ने कहा कि राजग सरकार ने 1.41 करोड़ ‘जीविका दीदियों’ के खातों में 10,000 रुपए जमा किए, लेकिन राजद ने निर्वाचन आयोग से इसे रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तीन पीढ़ियां भी इसे नहीं छीन पाएंगी। उन्होंने वादा किया कि अगले दो वर्षों में सभी ‘जीविका दीदियों’ को दो लाख रुपए तक भेजे जाएंगे और 27 लाख किसानों को दी जाने वाली राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए वार्षिक कर दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन और प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में “भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है।
You may also like

रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

खतरनाक रेस्टोरेंट हादसा: उबलते तेल से झुलसा व्यक्ति, वायरल वीडियो

बर्थडे स्पेशल : लिफ्ट से शुरू हुआ पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का रिश्ता

MPPSC 2023: अजीत मिश्रा बने टॉपर, मोनिका धाकड़ ने पहले प्रयास में हासिल किया DSP पद

बिहार चुनाव: नेताओं के बीच जुबानी जंग और कट्टा विवाद




