अगली ख़बर
Newszop

Box Office: 'द ताज स्टोरी' ने वो कर दिया जो सोच से भी है परे! 5वें दिन प्रभास की 'बाहुबली द एपिक' को चटाई धूल

Send Push
परेश रावल की नई फिल्‍म 'द ताज स्‍टोरी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर वो कर दिखाया है, जिसकी कल्‍पना भी किसी ने नहीं की थी! मंगलवार को रिलीज के 5वें दिन इसने प्रभास और राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली द एपिक' को पछाड़ दिया है। हालांकि, कुल कमाई के मामले में यह वन-कट री-रिलीज फिल्‍म अब भी बहुत आगे है, लेकिन पहले वीकेंड के बाद से ही इसे सिनेमाघरों में लगातार झटका लग रहा है। जबकि दूसरी ओर, विवादित फिल्‍म 'द ताज स्‍टोरी' की कमाई रफ्तार भले ही धीमी है, पर यह लगातार बढ़ रही है।

मंगलवार को 'बाहुबली द एपिक' की कमाई में एक बार फिर -5.71% की ग‍िरावट दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार को इसकी कमाई में -72.22% की ग‍िरावट आई थी। वैसे, इसे इसलिए भी स्‍वभाविक माना जा सकता है कि 'बाहुबली द एपिक' एक री-रिलीज फिल्‍म है। यह ब्‍लॉकबस्‍टर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को जोड़कर बनाई गई एक वन-कट वर्जन फिल्‍म है। लेकिन सबसे दिलचस्‍प कमाई के आंकड़े 'द ताज स्‍टोरी' के हैं, जिसने सोमवार के बाद मंगलवार को भी अपनी ओपनिंग डे से अध‍िक की कमाई की है।

image
'द ताज स्‍टोरी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ' द ताज स्‍टोरी' ने मंगलवार को देश में 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ओपनिंग डे पर 1 करोड़ कमाने वाली इस पॉलिटिकल कोर्टरूम ड्रामा फिल्‍म ने दूसरे दिन शनिवार को 2 करोड़, फिर रविवार को 2.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'द ताज स्‍टोरी' ने पांच दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

image
'बाहुबली द एपिक' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन
दूसरी ओर, 'बाहुबली द एपिक' ने मंगलवार को देश में सभी 5 भाषाओं को मिलाकर 1.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। एक दिन पहले इसने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि उससे पहले रविवार को 6.30 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस री-रिलीज फिल्‍म ने रिलीज से पहले तेलुगू में पेड प्रीव्‍यू से भी 1.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। कुल मिलाकर पेड प्रीव्‍यू मिलाकर 5 दिनों में 'बाहुबली द एपिक' ने देश में 27.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।


'द ताज स्‍टोरी' का बजट और प्‍लॉट
'द ताज स्‍टोरी' की कमाई दिलचस्‍प मोड़ पर है। सिनेमाघरों में इसके सामने 'बाहुबली द एपिक', 'थामा', 'कांतारा चैप्‍टर 1' और 'एक दीवाने की दीवानियत' है, जिस कारण तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को बहुत कम स्‍क्रीन्‍स मिले हैं। लेकिन बावजूद इसके यह अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। 'द ताज स्‍टोरी' का बजट महज 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह एक साइलेंट हिट बनने की राह पर है। फिल्म विश्‍व धरोहर में शुमार ताजमहल के निर्माण, इसके पारंपरिक इतिहास, इसके नीचे बंद पड़े 22 कमरों और वहां श‍िव मंदिर होने के विवादित दावों पर सवाल उठाती है।


'बाहुबली द एपिक' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन, क्‍या टूटेगा 'तुम्‍बाड' का रिकॉर्ड
प्रभास, राणा दग्‍गुबाती और अनुष्‍का शेट्टी स्‍टारर ' बाहुबली द एपिक' ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कारोबार कर रही है। इसने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 43.65 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। यह पहले ही देश में साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्‍म बन चुकी है। अब इसके निशाने पर सोहम शाह की 'तुम्‍बाड' है, जो री-रिलीज के बाद सबसे अध‍िक 52.25 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म है। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर 'सनम तेरी कसम' है, जिसने री-रिलीज पर 42.28 करोड़ रुपये कमाए थे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें