साल 90 और 2000 के दशक में दो ऐसे कलाकार थे जो जब भी पर्दे पर साथ आए, जादू बिखेरने में कामयाब रहे, वो थे शाहरुख खान और जूही चावला। इस प्यारी जोड़ी ने साथ में लगभग 8 फिल्में की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में एक फिल्म सबसे पहले बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन को ऑफर हुई थी? हम बात कर रहे हैं 1993 की क्लासिक फिल्म 'डर' की, जो शाहरुख के शानदार करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई। एक नए इंटरव्यू में, रवीना ने खुलासा किया है कि जूही से पहले उन्हें इस रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में किरण के रोल के लिए अप्रोच किया गया था।
रवीना टंडन हाल ही में एएनआई पॉडकास्ट के लिए आईं, जिस दौरान उन्होंने शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म 'डर' के बारे में यह खुलासा किया। रवीना ने बताया, 'डर सबसे पहले मेरे पास आई थी। तो, आप उस अश्लीलता के बारे में बात कर रहे थे और चाहे आपने ऐसा न किया हो। इसलिए, यह अश्लील नहीं था, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे सीन होते थे जिनसे मैं सहज नहीं थी।'
स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने में थी दिक्कतउन्होंने आगे बताया, 'डर में कुछ ऐसे पहले सीन थे, जहां आप जानते हैं, वो कुछ तो था। कुछ सीन थे। स्विमिंग कॉस्ट्यूम मैं कभी पहनके नहीं जाती थी। मैं कहती थी 'नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी'। हां, कुछ ऐसे थे सीन जिनमें मैं थोड़ी असहज थी।'
'प्रेम कैदी' पहले रवीना को ऑफर हुई
रवीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 1991 की फिल्म 'प्रेम कैदी' ऑफर की गई थी, जो बाद में करिश्मा कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बनी। रवीना ने बताया, 'प्रेम कैदी जो लोलो की पहली फिल्म थी। करिश्मा कपूर को लॉन्च किया गया था, पहले मुझे ऑफर की गई थी। लेकिन उसमें भी एक सीन था जहां हीरो नीचे जाकर जिप खोलता है और एक पट्टा दिख रहा है। मैं इससे असहज थी। इसलिए मैं बहुत सी चीजों से असहज थी। मैं किसी के करीब आने से बहुत असहज थी, उन लोगों के साथ जिनके साथ मैं नहीं कर सकती थी, मैं नहीं करूंगी... मैं बहुत हद तक ऐसी ही होती, पीछे झुक जाती। लोगों को लगता है कि मैं उस समय थोड़ी घमंडी थी और घमंडी नहीं थी, मैं कभी घमंडी नहीं थी। मैं हमेशा वैसी ही थी जैसी मैं अभी हूं। इसलिए वे मेरे साथ एक लड़के की तरह व्यवहार करते थे।'
रवीना की इंडस्ट्री में खास जगहखैर, रवीना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई, जैसा किसी और स्टार ने नहीं बनाया। लेकिन हमें यकीन है कि अगर वह और शाहरुख जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट पर साथ आएं, तो फैन्स को बहुत अच्छा लगेगा।
रवीना टंडन हाल ही में एएनआई पॉडकास्ट के लिए आईं, जिस दौरान उन्होंने शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म 'डर' के बारे में यह खुलासा किया। रवीना ने बताया, 'डर सबसे पहले मेरे पास आई थी। तो, आप उस अश्लीलता के बारे में बात कर रहे थे और चाहे आपने ऐसा न किया हो। इसलिए, यह अश्लील नहीं था, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे सीन होते थे जिनसे मैं सहज नहीं थी।'
स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने में थी दिक्कतउन्होंने आगे बताया, 'डर में कुछ ऐसे पहले सीन थे, जहां आप जानते हैं, वो कुछ तो था। कुछ सीन थे। स्विमिंग कॉस्ट्यूम मैं कभी पहनके नहीं जाती थी। मैं कहती थी 'नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी'। हां, कुछ ऐसे थे सीन जिनमें मैं थोड़ी असहज थी।'
'प्रेम कैदी' पहले रवीना को ऑफर हुई
रवीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 1991 की फिल्म 'प्रेम कैदी' ऑफर की गई थी, जो बाद में करिश्मा कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बनी। रवीना ने बताया, 'प्रेम कैदी जो लोलो की पहली फिल्म थी। करिश्मा कपूर को लॉन्च किया गया था, पहले मुझे ऑफर की गई थी। लेकिन उसमें भी एक सीन था जहां हीरो नीचे जाकर जिप खोलता है और एक पट्टा दिख रहा है। मैं इससे असहज थी। इसलिए मैं बहुत सी चीजों से असहज थी। मैं किसी के करीब आने से बहुत असहज थी, उन लोगों के साथ जिनके साथ मैं नहीं कर सकती थी, मैं नहीं करूंगी... मैं बहुत हद तक ऐसी ही होती, पीछे झुक जाती। लोगों को लगता है कि मैं उस समय थोड़ी घमंडी थी और घमंडी नहीं थी, मैं कभी घमंडी नहीं थी। मैं हमेशा वैसी ही थी जैसी मैं अभी हूं। इसलिए वे मेरे साथ एक लड़के की तरह व्यवहार करते थे।'
रवीना की इंडस्ट्री में खास जगहखैर, रवीना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई, जैसा किसी और स्टार ने नहीं बनाया। लेकिन हमें यकीन है कि अगर वह और शाहरुख जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट पर साथ आएं, तो फैन्स को बहुत अच्छा लगेगा।
You may also like

हाथ पैर बांधे, छाती पर चाकू रखकर बैठ गया... पत्नी के प्रेमी के शिकंजे से भाग निकले बरेली के रिटायर्ड डॉक्टर

बिहार: खेसारी लाल यादव ने कहा, 'राम मंदिर ही नहीं वो सब बने जिसकी लोगों को ज़रूरत'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Margshrish Maas 2025 Niyam : मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें

मेक्सिको की राष्ट्रपति को किस करने की कोशिश, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया




