सलमान खान और ऐश्वर्या राय का कभी रोमांटिक रिलेशनशिप था। 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। पर इसके बावजूद सलमान खान फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या के भाई का रोल करने को तैयार हो गए थे। फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन भी खुद यही चाहते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया है। साथ ही बताया कि फिर क्यों सलमान पीछे हट गए। 'जोश' में शाहरुख खान और चंद्रचूड़ सिंह थे, जबकि उनके रोल पहले आमिर और शाहरुख को ऑफर किए गए थे।
रतन जैन ने बताया कि 'जोश' में ऐश्वर्या राय थीं, जो फिल्म में शाहरुख खान की बहन बनी थीं। पहले सलमान खान को यह रोल ऑफर किया गया था। यानी सलमान फिल्म में ऐश्वर्या राय के भाई बनने वाले थे। फिर कैसे कास्ट बदली और क्यों फेरबदल हुआ, इसे बारे में रतन जैन ने 'टीवी9 भारतवर्ष' को दिए इंटरव्यू में बताया।
पहले आमिर खान और शाहरुख खान को मिली थी 'जोश'
रतन जैन ने कहा, 'हमने तय किया था कि आमिर, चंद्रचूड़ वाला रोल करेंगे और शाहरुख खान मैक्स का। मंसूर ने मुझे बताया था कि आमिर मैक्स का किरदार निभाना चाहते हैं। मैंने कहा कि बिल्कुल नहीं, सिर्फ शाहरुख ही यह रोल करेंगे, वरना मैं यह फिल्म नहीं करूंगा।' आमिर और डायरेक्टर मंसूर खान चचेरे भाई हैं और आमिर ने उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
आमिर की मैक्स के रोल पर थीं नजरें, शाहरुख ने छोड़ दी फिल्म
रतन जैन ने बताया कि शाहरुख को किसी तरह से पता चल गया कि जो रोल उन्हें मिला है, उस पर आमिर भी नजर गड़ाए हुए हैं, इसलिए उन्होंने जॉइंट नरेशन के लिए कहा। नरेशन वाले दिन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, शाहरुख और आमिर खान एक ही जगह पर पहुंचे, लेकिन नरेशन शुरू होने से ठीक पहले, मंसूर ने आमिर के इरादे जाहिर कर दिए। रतन जैन ने बताया, 'नरेशन से पहले मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स का किरदार निभाना चाहते हैं। शाहरुख ने अपने जूते पहने और चले गए। उन्होंने कहा कि तो फिर मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं।'
शाहरुख और आमिर के बाहर होने के बाद सलमान को मिली 'जोश'
अब शाहरुख फिल्म से निकल चुके थे और मंसूर चाहते थे कि मैक्स वाला रोल आमिर खान करें। लेकिन रतन जैन इस बात पर अड़े थे कि रोल तो शाहरुख ही करेंगे। इस तरह 'जोश' से शाहरुख और आमिर बाहर हो गए। फिल्म रुक गई। बाद में सलमान खान को यह ऑफर की गई और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई। रतन जैन बोले, 'सलमान मान गए। हमने अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह से संपर्क किया, लेकिन डायरेक्टर चंद्रचूड़ को चाहते थे।
तभी सलमान को मिली 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोश' से ज्यादा उसमें थी दिलचस्पी
उसी दौरान सलमान खान को संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' ऑफर हुई, जिसमें ऐश्वर्या राय थीं और दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप था। रतन जैन ने बताया कि बेशक सलमान 'जोश' करने के लिए राजी हो गए थे, जिसमें वह ऐश्वर्या के भाई बनते, पर उनकी दिलचस्पी 'हम दिल दे चुके सनम' में ज्यादा थी।
शाहरुख के पास गए प्रोड्यूसर- करनी पड़ेगी, मेरी इज्जत का सवाल है
तब रतन जैन वापस शाहरुख के पास गए। उन्होंने बताया, 'मैं शाहरुख के पास वापस गया। मैंने उनसे कहा कि ऐसा-ऐसा हुआ है और सलमान को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह यह फिल्म करना चाहते हैं। शाहरुख ने फिर कुछ समय मांगा तो मैंने कहा कि अब करनी पड़ेगी। मेरी इज्जत का सवाल है। अगले दिन शाहरुख ने मुझे कॉल किया और कहा कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं।'
ऐसे कास्ट की गई थीं ऐश्वर्या राय
यह पूछे जाने पर कि ऐश्वर्या को 'जोश' के लिए कैसे कास्ट किया गया, तो रतन जैन ने बताया कि वह पहले से ही फिल्म के लिए फाइनल हो चुकी थीं, बस मैक्स के रोल पर बात अटकी थी। जहां 'जोश' में शाहरुख और ऐश्वर्या ने भाई-बहन को रोल किया, वहीं 'मोहब्बतें' में दोनों एक-दूसरे के ऑपोजिट रोमांटिक रोल में थे।
रतन जैन ने बताया कि 'जोश' में ऐश्वर्या राय थीं, जो फिल्म में शाहरुख खान की बहन बनी थीं। पहले सलमान खान को यह रोल ऑफर किया गया था। यानी सलमान फिल्म में ऐश्वर्या राय के भाई बनने वाले थे। फिर कैसे कास्ट बदली और क्यों फेरबदल हुआ, इसे बारे में रतन जैन ने 'टीवी9 भारतवर्ष' को दिए इंटरव्यू में बताया।
पहले आमिर खान और शाहरुख खान को मिली थी 'जोश'
रतन जैन ने कहा, 'हमने तय किया था कि आमिर, चंद्रचूड़ वाला रोल करेंगे और शाहरुख खान मैक्स का। मंसूर ने मुझे बताया था कि आमिर मैक्स का किरदार निभाना चाहते हैं। मैंने कहा कि बिल्कुल नहीं, सिर्फ शाहरुख ही यह रोल करेंगे, वरना मैं यह फिल्म नहीं करूंगा।' आमिर और डायरेक्टर मंसूर खान चचेरे भाई हैं और आमिर ने उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
आमिर की मैक्स के रोल पर थीं नजरें, शाहरुख ने छोड़ दी फिल्म
रतन जैन ने बताया कि शाहरुख को किसी तरह से पता चल गया कि जो रोल उन्हें मिला है, उस पर आमिर भी नजर गड़ाए हुए हैं, इसलिए उन्होंने जॉइंट नरेशन के लिए कहा। नरेशन वाले दिन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, शाहरुख और आमिर खान एक ही जगह पर पहुंचे, लेकिन नरेशन शुरू होने से ठीक पहले, मंसूर ने आमिर के इरादे जाहिर कर दिए। रतन जैन ने बताया, 'नरेशन से पहले मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स का किरदार निभाना चाहते हैं। शाहरुख ने अपने जूते पहने और चले गए। उन्होंने कहा कि तो फिर मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं।'
शाहरुख और आमिर के बाहर होने के बाद सलमान को मिली 'जोश'
अब शाहरुख फिल्म से निकल चुके थे और मंसूर चाहते थे कि मैक्स वाला रोल आमिर खान करें। लेकिन रतन जैन इस बात पर अड़े थे कि रोल तो शाहरुख ही करेंगे। इस तरह 'जोश' से शाहरुख और आमिर बाहर हो गए। फिल्म रुक गई। बाद में सलमान खान को यह ऑफर की गई और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई। रतन जैन बोले, 'सलमान मान गए। हमने अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह से संपर्क किया, लेकिन डायरेक्टर चंद्रचूड़ को चाहते थे।
तभी सलमान को मिली 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोश' से ज्यादा उसमें थी दिलचस्पी
उसी दौरान सलमान खान को संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' ऑफर हुई, जिसमें ऐश्वर्या राय थीं और दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप था। रतन जैन ने बताया कि बेशक सलमान 'जोश' करने के लिए राजी हो गए थे, जिसमें वह ऐश्वर्या के भाई बनते, पर उनकी दिलचस्पी 'हम दिल दे चुके सनम' में ज्यादा थी।
शाहरुख के पास गए प्रोड्यूसर- करनी पड़ेगी, मेरी इज्जत का सवाल है
तब रतन जैन वापस शाहरुख के पास गए। उन्होंने बताया, 'मैं शाहरुख के पास वापस गया। मैंने उनसे कहा कि ऐसा-ऐसा हुआ है और सलमान को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह यह फिल्म करना चाहते हैं। शाहरुख ने फिर कुछ समय मांगा तो मैंने कहा कि अब करनी पड़ेगी। मेरी इज्जत का सवाल है। अगले दिन शाहरुख ने मुझे कॉल किया और कहा कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं।'
ऐसे कास्ट की गई थीं ऐश्वर्या राय
यह पूछे जाने पर कि ऐश्वर्या को 'जोश' के लिए कैसे कास्ट किया गया, तो रतन जैन ने बताया कि वह पहले से ही फिल्म के लिए फाइनल हो चुकी थीं, बस मैक्स के रोल पर बात अटकी थी। जहां 'जोश' में शाहरुख और ऐश्वर्या ने भाई-बहन को रोल किया, वहीं 'मोहब्बतें' में दोनों एक-दूसरे के ऑपोजिट रोमांटिक रोल में थे।
You may also like

विकसित भारत-विकसित राजस्थान की यात्रा में जेपीएमआईए निभाएगा अहम भूमिका

शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जरूरी: शरद सिंह

बुंदेलखंड के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास को रफ्तार देगी वंदे भारत : आर के सिंह पटेल

Bihar: 'का हाल बा'... एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव ने किया मनोज तिवारी का चरण स्पर्श, बीजेपी नेता ने गले से लगाया

असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से एनएससीएन (के-वाईए) कैडर गिरफ्तार




