रायपुर: सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार देर रात रमन नगर में जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित छह पटवारी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से नकद 40 हजार रुपये, ताश की गड्डी, छह मोबाइल फोन, दो कार, दो स्कूटी सहित लगभग 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा गई है और पटवारी संघ की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि रमन नगर निवासी रवि राठौर के मकान में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात दबिश दी, जहां जुए का फड़ चल रहा था। मौके से ज्योतिष कुमार सार्वे (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ), हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
एसपी बोले-बक्शा नहीं जाएगा
इस मामले में पुलिस भी सख्त हो गई है। एसपी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।' इस घटना से राजस्व विभाग में भी भारी नाराजगी और चर्चा का माहौल है।
जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि रमन नगर निवासी रवि राठौर के मकान में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात दबिश दी, जहां जुए का फड़ चल रहा था। मौके से ज्योतिष कुमार सार्वे (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ), हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
एसपी बोले-बक्शा नहीं जाएगा
इस मामले में पुलिस भी सख्त हो गई है। एसपी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।' इस घटना से राजस्व विभाग में भी भारी नाराजगी और चर्चा का माहौल है।
You may also like

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रोटी बैंक टीम का किया सम्मान

आरोग्य मेले में 94 लोगों की हुई जांच , दी गईं दवाएं

बीयू : प्रो. मुन्ना तिवारी इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं संस्कृत विषयों के समन्वयक नामित

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार




