बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर को 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनसे जुड़े कई किस्से मशहूर हैं। एक वाकया कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है। उन्होंने 'करण अर्जुन' के सेट पर बिताए दिनों को याद किया है। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया कि कैसे शाहरुख और सलमान दोनों सेट पर लड़कियों के बचाव में आगे आए थे, जब इलाके के कुछ लड़के उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे।
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने 'करण अर्जुन' के गाने 'भांगड़ा पाले' की शूटिंग के बारे में याद किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल 'फ्राइडे टॉकीज' पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक आइकॉनिक गाना था क्योंकि दोनों हीरो साथ में डांस कर रहे थे, और दोनों ही उभरते हुए सुपरस्टार थे। सलमान मेरे बहुत करीब थे क्योंकि मैंने उनकी दूसरी फिल्म की थी। शाहरुख के साथ उतना क्लोज बॉन्ड नहीं था।'
सेट पर शाहरुख ने चलाई लाठी
उस घटना के बारे में बताया, 'शूटिंग के दौरान, एक गांववाले ने सेट पर लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया था। सलमान को बहुत गुस्सा आया और शाहरुख ने लाठियां उठाई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया था। बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। फिर सलमान, मैं और शाहरुख, लड़कियों को एक वैन से होटल ले गए।'
गेस्ट हाउस की छत पर करते थे रिहर्सल
चिन्नी ने बताया कि उस वक्त सभी एक गेस्ट हाउस में रुके थे और उसकी ही छत पर रिहर्सल करते थे। राकेश रोशन ये तय करते थे कि हर कोई रोज रिहर्सल के लिए आए। ये फिल्म 13 जनवरी, 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। शाहरुख खान और सलमान खान इसके बादग कई फिल्मों में साथ दिखे थे। लेकिन लीड रोल में नजर नहीं आए।
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने 'करण अर्जुन' के गाने 'भांगड़ा पाले' की शूटिंग के बारे में याद किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल 'फ्राइडे टॉकीज' पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक आइकॉनिक गाना था क्योंकि दोनों हीरो साथ में डांस कर रहे थे, और दोनों ही उभरते हुए सुपरस्टार थे। सलमान मेरे बहुत करीब थे क्योंकि मैंने उनकी दूसरी फिल्म की थी। शाहरुख के साथ उतना क्लोज बॉन्ड नहीं था।'
सेट पर शाहरुख ने चलाई लाठी
उस घटना के बारे में बताया, 'शूटिंग के दौरान, एक गांववाले ने सेट पर लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया था। सलमान को बहुत गुस्सा आया और शाहरुख ने लाठियां उठाई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया था। बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। फिर सलमान, मैं और शाहरुख, लड़कियों को एक वैन से होटल ले गए।'
गेस्ट हाउस की छत पर करते थे रिहर्सल
चिन्नी ने बताया कि उस वक्त सभी एक गेस्ट हाउस में रुके थे और उसकी ही छत पर रिहर्सल करते थे। राकेश रोशन ये तय करते थे कि हर कोई रोज रिहर्सल के लिए आए। ये फिल्म 13 जनवरी, 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। शाहरुख खान और सलमान खान इसके बादग कई फिल्मों में साथ दिखे थे। लेकिन लीड रोल में नजर नहीं आए।
You may also like

रिश्तों में दरार: मुजफ्फरनगर में सिपाही की लिव इन पार्टनर पुलिस के साथ पहुंची, मेरठ-अमरोहा का मामला जानिए

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

आतंकवादी नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसे गलत समझा गया… गोरखपुर में बोलीं ममता कुलकर्णी; मचा बवाल

देश के लिए एसआईआर जरूरी, चुनाव में आएगी पारदर्शिता: राहुल सिन्हा

इन 5 सवालों के सही जवाब मिलने तक पर्सनल लोन न लें , वरना ये आपके लिए बन सकता है फाइनेंशियल रिस्क




