शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' को रिलीज के बाद से ही अपार प्यार और सराहना मिल रही है। अमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शहनाज डबल रोल्स में हैं। अपनी फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद, शहनाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों का आभार जताया। एक्ट्रेस 'इक कुड़ी' को प्यार और तारीफ देने वालों का शुक्रिया अदा करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने सिनेमा हॉल में दर्शकों के साथ फिल्म भी देखी लेकिन उनके साथ वहां कुछ अजीब ही हो गया।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
You may also like

डॉलर की कीमत ₹88.6 लेकिन आपको मिलेंगे ₹93, जान लीजिए रेंमिटेंस का नया तरीका

Bhojpuri Actress Sexy Video : कातिलाना डांस से हुस्न की मल्लिका ने मचाई धूम, सेक्सी वीडियो ने बढ़ाई धड़कनें

Job News: नाबार्ड की इस भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये कर सकते हैं अप्लाई

दांतों में गैप: जानें इसके पीछे छिपे स्वभाव के राज़

'जीत हो या हार, हर बार हटाने की बात!' – अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर उठी चर्चाओं पर दी तीखी प्रतिक्रिया




