भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान जनता से जीत मांगने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 नवंबर 2025 को बिहार में हैं। भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की 7 विधानसभा सीटों की जनता से एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए वादा मांगा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनकी अपील का असर मुंगेर और खगड़िया की उन सात विधासनसभा सीटों पर भी पड़ेगा जहां आज मतदान हुआ। अब यह भाजपा की रणनीति है या फिर संयोग, मगर चुनाव हो रहे क्षेत्रों के बगल वाले जिले में जनसभा रख कर उस जिले के विधानसभा के सभा के साथ साथ पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र को भी साधने की रणनीति है। इसे शैडो वार भी कहा जा रहा है। यूं कहिए कि एक तीर से तीन शिकार की तैयारी है।
भागलपुर और पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भागलपुर के एयरपोर्ट मैदान में जनता का संबोधन करने के पीछे भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों की जनता को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करना है। ये एनडीए के लिए जरूरी भी है। ऐसा इसलिए कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो एनडीए पर पिछली बार जीती हुई पांच सीटों पर प्रदर्शन दोहराने की जिम्मेदारी है। वहीं हारी हुई दो सीटों पर जीत दर्ज करने की चुनौती भी है।
2020 का चुनाव और एनडीए
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 5 सीटों पर जीत मिली थीं। बिहपुर से बीजेपी के कुमार शैलेंद्र ने 6 हजार मतों से जीत दर्ज की थी। गोपालपुर विधानसभा से जदयू के गोपाल मंडल ने राजद के शैलेश मंडल को करीब 24 हजार वोटों से हराया था। पीरपैंती विधानसभा से बीजेपी के ललन पासवान ने राजद के रामविलास पासवान को 27 हजार वोटों से पराजित किया था। हालांकि अचानक वो पाला बदल अब राजद में जा चुके हैं। वहीं कहलगांव विधासनसभा से बीजेपी के पवन यादव ने कांग्रेस के शुभानंद मुकेश को लगभग 43 हजार मतों से हराया था। सुल्तानगंज विधानसभा से जदयू के ललित मंडल ने कांग्रेस के ललन कुमार को 12 हजार वोटों से हराया था।
जहां हारी थी एनडीए
बीजेपी को भागलपुर शहर विधानसभा सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा ने बीजेपी के रोहित पांडे को लगभग एक हजार मतों से हराया था। वहीं राजद के अली अशरफ सिद्दकी ने जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को सात हजार से ज्यादा मतों से हराया था।
मुंगेर और खगड़िया पर भी पड़ेगा प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भले आज भागलपुर के एयरपोर्ट मैदान से हो रहा है पर इसका प्रभाव पास के उन दो जिलों के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा जहां आज चुनाव हो रहा है। जानते हैं पास के उन विधानसभा क्षेत्रों को जहां आज के मतदान के दौरान अपरोक्ष रूप से ही सही पर पीएम मोदी के संबोधन का प्रभाव पड़ने की संभावना है।
मुंगेर की 3 विधानसभा सीटें
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का असर मुंगेर के तीन विधानसभा क्षेत्रों पर पड़ सकता है। तारापुर विधानसभा से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ही मुकाबले में हैं। यहां सम्राट चौधरी का मुकाबला राजद के अरुण कुमार से है। मुंगेर विधानसभा की चुनावी जंग बीजेपी के कुमार प्रणय और अविनाश विद्यार्थी के बीच है। जमालपुर विधानसभा की जंग जदयू के नचिकेता मंडल और कांग्रेस के नरेंद्र कुमार से है।
खगड़िया की चार विधानसभा सीटें
भागलपुर से पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का फायदा खगड़िया की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मिल सकता है। गड़िया विधानसभा से जदयू के बबलू कुमार का मुकाबला कांग्रेस के चंदन कुमार से है। अलौली विधानसभा में जदयू के रामचंद्र सदा की राजद के रामवृक्ष सदा से है। परबत्ता विधानसभा से लोजपा के बाबूलाल शौर्य का मुकाबला राजद के डॉक्टक संजीव कुमार से है। वहीं बेलदौर विधानसभा से जदयू के पन्नालाल पटेल का मुकाबला कांग्रेस के मिथिलेश निषाद से है।
भागलपुर और पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भागलपुर के एयरपोर्ट मैदान में जनता का संबोधन करने के पीछे भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों की जनता को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करना है। ये एनडीए के लिए जरूरी भी है। ऐसा इसलिए कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो एनडीए पर पिछली बार जीती हुई पांच सीटों पर प्रदर्शन दोहराने की जिम्मेदारी है। वहीं हारी हुई दो सीटों पर जीत दर्ज करने की चुनौती भी है।
2020 का चुनाव और एनडीए
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 5 सीटों पर जीत मिली थीं। बिहपुर से बीजेपी के कुमार शैलेंद्र ने 6 हजार मतों से जीत दर्ज की थी। गोपालपुर विधानसभा से जदयू के गोपाल मंडल ने राजद के शैलेश मंडल को करीब 24 हजार वोटों से हराया था। पीरपैंती विधानसभा से बीजेपी के ललन पासवान ने राजद के रामविलास पासवान को 27 हजार वोटों से पराजित किया था। हालांकि अचानक वो पाला बदल अब राजद में जा चुके हैं। वहीं कहलगांव विधासनसभा से बीजेपी के पवन यादव ने कांग्रेस के शुभानंद मुकेश को लगभग 43 हजार मतों से हराया था। सुल्तानगंज विधानसभा से जदयू के ललित मंडल ने कांग्रेस के ललन कुमार को 12 हजार वोटों से हराया था।
जहां हारी थी एनडीए
बीजेपी को भागलपुर शहर विधानसभा सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा ने बीजेपी के रोहित पांडे को लगभग एक हजार मतों से हराया था। वहीं राजद के अली अशरफ सिद्दकी ने जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को सात हजार से ज्यादा मतों से हराया था।
मुंगेर और खगड़िया पर भी पड़ेगा प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भले आज भागलपुर के एयरपोर्ट मैदान से हो रहा है पर इसका प्रभाव पास के उन दो जिलों के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा जहां आज चुनाव हो रहा है। जानते हैं पास के उन विधानसभा क्षेत्रों को जहां आज के मतदान के दौरान अपरोक्ष रूप से ही सही पर पीएम मोदी के संबोधन का प्रभाव पड़ने की संभावना है।
मुंगेर की 3 विधानसभा सीटें
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का असर मुंगेर के तीन विधानसभा क्षेत्रों पर पड़ सकता है। तारापुर विधानसभा से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ही मुकाबले में हैं। यहां सम्राट चौधरी का मुकाबला राजद के अरुण कुमार से है। मुंगेर विधानसभा की चुनावी जंग बीजेपी के कुमार प्रणय और अविनाश विद्यार्थी के बीच है। जमालपुर विधानसभा की जंग जदयू के नचिकेता मंडल और कांग्रेस के नरेंद्र कुमार से है।
खगड़िया की चार विधानसभा सीटें
भागलपुर से पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का फायदा खगड़िया की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मिल सकता है। गड़िया विधानसभा से जदयू के बबलू कुमार का मुकाबला कांग्रेस के चंदन कुमार से है। अलौली विधानसभा में जदयू के रामचंद्र सदा की राजद के रामवृक्ष सदा से है। परबत्ता विधानसभा से लोजपा के बाबूलाल शौर्य का मुकाबला राजद के डॉक्टक संजीव कुमार से है। वहीं बेलदौर विधानसभा से जदयू के पन्नालाल पटेल का मुकाबला कांग्रेस के मिथिलेश निषाद से है।
You may also like

Reliance Jio IPO: फुलझड़ी बहुत छूट चुकीं, अब मुकेश अंबानी का 'सुपर-बम'... इतिहास लिखने को बेताब, हिला देने वाला आंकड़ा

सावधान! बंटोगे तो पिटोगे, मुंबई में मातोश्री के पास 'ठाकरे ब्रदर्स' पर पोस्टर अटैक, नई पार्टी की एंट्री से चढ़ा पारा

फिलिपींस में कलमेगी तूफान के बाद नेशनल इमरजेंसी, 140 लोगों की मौत, 127 लापता

दिल्ली दंगा : आरोपिताें की जमानत याचिका पर बहस पूरी, अब दिल्ली पुलिस देगी दलीलें

एकादशी मेला हमारी संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक : विक्रमादित्य सिंह




