अगली ख़बर
Newszop

आईफोन की बैटरी एकदम से हो जाती है खत्म? ये 3 सेटिंग्स बंद करेंगे तो लंबे टाइम तक चलेगा फोन

Send Push
iPhone यूजर्स की यह शिकायत रहती है कि उनका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। बैटरी लंबे टाइम तक नहीं टिकती और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि चार्जर हमेशा आसपास नहीं होता। लेकिन आप चाहें तो फोन की बैटरी को बचा सकते हैं। यह लंबे टाइम तक भी चल सकती है। इसके लिए आपको iPhone की 3 सेटिंग्स बंद करनी होंगी। इन सेटिंग्स को बंद करने से बैटरी ज्‍यादा देर तक चल सकती है। नया फोन खरीदने से पहले बैटरी हेल्थ चेक करें। बैटरी हेल्‍थ 80% से ऊपर हो तो 3 सेटिंग्स को बंद कर दें।


लॉक स्क्रीन के Widgets बंद करेंसीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक स्क्रीन पर Widgets, ऐप्स को बैकग्राउंड में चलाते हैं। ये मौसम, स्पोर्ट्स स्कोर जैसी जानकारी अपडेट करते रहते हैं। इससे बैटरी लगातार खर्च होती है। iOS 18 में बैटरी बचाने के लिए लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन से Widgets हटाएं। इसके लिए लॉक स्क्रीन पर उंगली दबाएं, स्वाइप करके बिना Widgets वाली स्क्रीन चुनें। हर Widget पर - का निशान दबाकर हटाएं। बैटरी कम हो तो बिना Widgets वाली वॉलपेपर चुनें। ध्‍यान रहे क‍ि यह उन आईफोन के ल‍िए हैं जो आईओएस 18 पर चल रहे हैं।



फोन की मोशन कम करेंआईफोन में ऐप्स खोलने-बंद करने की एनिमेशन मजेदार लगती हैं। सिरी खोलते वक्त कलर बर्स्ट आता है। लेकिन यह बहुत बैटरी खाता है। एनिमेशन कम करने से बैटरी बचती है। सेटिंग्स में जाएं, एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें और अब मोशन पर जाएं। रिड्यूस मोशन को ऑन करें। इससे पैरालैक्स इफेक्ट जैसी चीजें कम होंगी। फोन का इंटरफेस स‍िंपल हो जाएगा और बैटरी लंबी चलेगी


कीबोर्ड की वाइब्रेशन बंद करेंiOS 16 से कीबोर्ड में हैप्टिक फीडबैक आया था। टाइप करते वक्त हर Key पर कंपन होता है। क्लिक होने की आवाज की जगह कंपन महसूस होता है। ये टाइपिंग को मजेदार बनाता है, लेकिन बैटरी प्रभावित करता है। ऐपल कहती है कि ये फीचर बैटरी कम कर सकता है। हालांकि‍ इसमें क‍ितनी बैटरी खर्च हो जाती है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है। अगर आप बैटरी जल्‍द खत्‍म होने की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो आईफोन में यह फीचर ऑन है तो इसे बंद रखें। सेटिंग्स में जाएं, साउंड्स एंड हैप्टिक्स चुनें और हैप्टिक को ऑफ करें। इससे हर टाइप पर कंपन बंद हो जाएगा और बैटरी बचेगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें