'बिग बॉस 19' में 25 अक्टूबर को सलमान खान की गाज एक बार फिर घरवालों पर गिरेगी। सलमान किस किस घरवाले को फटकार लगाने वाले हैं, इसका पता चल गया है। सलमान जहां तान्या का सपोर्ट करते दिखेंगे, वहीं नेहल और बसीर के साथ-साथ नीलम की भी क्लास लगाएंगे। साथ ही सलमान ने तान्या को भी लपेटे में लिया। तान्या ने मृदुल से कुछ बातें कही थीं, जिनके बारे में सलमान उनसे पूछते नजर आएंगे। सलमान ने मृदुल की भी क्लास लगाई और गौरव से कहा कि वह उनकी पीठ पीछे उनके बारे में काफी कुछ बोलते हैं।
सलमान ने फिर तान्या और फरहाना की दोस्ती पर सवाल उठाए, तो वहीं नीलम को भी सुनाया कि उन्होंने ही तान्या के पीठ पीछे हर जगह बुराई की, जबकि तान्या नहीं करतीं। मेकर्स ने 25 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी रिलीज किया है।
सलमान ने फरहाना को दी वॉर्निंग, मृदुल को किया एक्सपोज
सलमान किस-किसको लताड़ंगे, इसकी झलक प्रोमो में है। सलमान बोलते हैं, 'तान्या आपकी नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। आप दोनों एक साथ हैंगआउट करने लगे तो ये पूरा घर क्यों हिला? बसीर और नेहल...आप लोगों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें मालूम है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला। मृदुल आपको तान्या ने बिठाकर वीकेंड का ज्ञान जो वीक डे पर ही दिया, वो क्या था? घरवालों अब आप तान्या के मुंह से सुन लेना कि उसने किस इंटेंशन से बोला तो वो आपको एक सेकेंड में ही पता चल जाएगा।'
सलमान ने मृदुल के गेम की पोल खोल दी, जिससे घरवाले हैरान रह गए। सलमान ने घरवालों से कहा कि तान्या ने मृदुल को उनके गेम के लिए सही समझाया था, पर उन्होंने बाकी सबको अपना नैरेटिव सुनाया। इसके बाद घरवालों ने तान्या को साइडलाइन कर दिया। सलमान कहते हैं कि असली गेम तो मृदुल खेल रहे हैं। मृदुल जब कहते हैं कि तान्या ने पीठ पीछे बुराई की, तो सलमान ने पूछा- आपने नहीं की? फिर वह कहते हैं, 'गौरव मैं आपको बताऊं कि इन्होंने आपके बारे में क्या-क्या बोला है? अभी इसको समझ नहीं आ रहा है गेम, कोई समझा दो यार।'
फरहाना से कहा- लाइन क्रॉस मत करना
सलमान ने फिर फरहाना पर गुस्सा निकाला और कहा कि उनका सबसे बड़ा टैलेंट है लोगों को पोक करना। नाचने वाली, ये जो बम डाला है आपने.... अभी भी हंस रही हैं। सलमान ने उन्हें बुरी तरह लताड़ा और कहा- लाइन क्रॉस मत करना फरहाना।
नीलम की भी लगाई क्लास
वहीं, सलमान ने तान्या मित्तल के लिए स्टैंड भी लिया। तान्या जब फरहाना से बात करने लगीं, तो इसी को लेकर नीलम ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उनकी तान्या से लड़ाई हुई और बात बंद कर दी। बाद में तान्या ने उन्हें सॉरी भी बोला और कुनिका ने भी नीलम को समझाया था कि उन्होंने तान्या से ऐसा कभी कुछ नहीं कहा कि वह फरहाना से बात न करे, तो अब दिक्कत क्यों?
नीलम के लिए बोले सलमान- तान्या आपके पीठ पीछे बात नहीं करती, पर आप लोग....
इसी मुद्दे पर सलमान ने नीलम से कहा, 'तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे। नीलम सिर्फ तान्या के वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी सिर्फ नीलम के वजह से नहीं। अशनूर और अभिषेक के लिए भी यही बात लागू होती है।' सलमान ने फिर सभी घरवालों से यह भी कहा कि तान्या कभी भी आप लोगों के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप सभी उनके बारे में बात करते हैं।
नेहल और बसीर के रिश्ते पर उठाए सवाल, मारा ताना
सलमान ने फिर नेहल की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और तान्या को भी अलग-थलग करने की कोशिश की। हर हफ्ते घरवालों के आपसी समीकरण और रिश्ते कैसे बदलते हैं, इसकी बानगी देते हुए सलमान ने कहा, 'जो एक टाइम पर एक दूसरे के बारे में मैं क्या कहता था, आज वही एक दूसरे के साथ हैं... बसीर और नेहल।'
नेहल चुडासमा हुईं बेघर
'बिग बॉस 19' के एविक्शन की बात करें, तो नेहल चुडासमा बेघर हो चुकी हैं। खबर है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा, क्योंकि दिवाली वाले वीक में कोई बेघर नहीं हुआ था। दावा किया जा रहा है कि अब जो कंटेस्टेंट बेघर होगा, उसे सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। देखते हैं कि क्या होता है।
सलमान ने फिर तान्या और फरहाना की दोस्ती पर सवाल उठाए, तो वहीं नीलम को भी सुनाया कि उन्होंने ही तान्या के पीठ पीछे हर जगह बुराई की, जबकि तान्या नहीं करतीं। मेकर्स ने 25 अक्टूबर के 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी रिलीज किया है।
सलमान ने फरहाना को दी वॉर्निंग, मृदुल को किया एक्सपोज
सलमान किस-किसको लताड़ंगे, इसकी झलक प्रोमो में है। सलमान बोलते हैं, 'तान्या आपकी नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। आप दोनों एक साथ हैंगआउट करने लगे तो ये पूरा घर क्यों हिला? बसीर और नेहल...आप लोगों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें मालूम है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला। मृदुल आपको तान्या ने बिठाकर वीकेंड का ज्ञान जो वीक डे पर ही दिया, वो क्या था? घरवालों अब आप तान्या के मुंह से सुन लेना कि उसने किस इंटेंशन से बोला तो वो आपको एक सेकेंड में ही पता चल जाएगा।'
मृदुल पर तिलमिलाए सलमान खान, खोली पोलFarhana ko line na cross karne ki Salman ne di hidaayat! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/hilK5zFpaG
सलमान ने मृदुल के गेम की पोल खोल दी, जिससे घरवाले हैरान रह गए। सलमान ने घरवालों से कहा कि तान्या ने मृदुल को उनके गेम के लिए सही समझाया था, पर उन्होंने बाकी सबको अपना नैरेटिव सुनाया। इसके बाद घरवालों ने तान्या को साइडलाइन कर दिया। सलमान कहते हैं कि असली गेम तो मृदुल खेल रहे हैं। मृदुल जब कहते हैं कि तान्या ने पीठ पीछे बुराई की, तो सलमान ने पूछा- आपने नहीं की? फिर वह कहते हैं, 'गौरव मैं आपको बताऊं कि इन्होंने आपके बारे में क्या-क्या बोला है? अभी इसको समझ नहीं आ रहा है गेम, कोई समझा दो यार।'
फरहाना से कहा- लाइन क्रॉस मत करना
सलमान ने फिर फरहाना पर गुस्सा निकाला और कहा कि उनका सबसे बड़ा टैलेंट है लोगों को पोक करना। नाचने वाली, ये जो बम डाला है आपने.... अभी भी हंस रही हैं। सलमान ने उन्हें बुरी तरह लताड़ा और कहा- लाइन क्रॉस मत करना फरहाना।
Salman ne diya Tanya ka saath aur uthaya Mridul ke game par sawaal 👀
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Farhana ko line na cross karne ki Salman ne di hidaayat! 👁️
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/tkCiZB8Jk1
नीलम की भी लगाई क्लास
वहीं, सलमान ने तान्या मित्तल के लिए स्टैंड भी लिया। तान्या जब फरहाना से बात करने लगीं, तो इसी को लेकर नीलम ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उनकी तान्या से लड़ाई हुई और बात बंद कर दी। बाद में तान्या ने उन्हें सॉरी भी बोला और कुनिका ने भी नीलम को समझाया था कि उन्होंने तान्या से ऐसा कभी कुछ नहीं कहा कि वह फरहाना से बात न करे, तो अब दिक्कत क्यों?
नीलम के लिए बोले सलमान- तान्या आपके पीठ पीछे बात नहीं करती, पर आप लोग....
इसी मुद्दे पर सलमान ने नीलम से कहा, 'तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे। नीलम सिर्फ तान्या के वजह से नहीं दिखती, और तान्या भी सिर्फ नीलम के वजह से नहीं। अशनूर और अभिषेक के लिए भी यही बात लागू होती है।' सलमान ने फिर सभी घरवालों से यह भी कहा कि तान्या कभी भी आप लोगों के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप सभी उनके बारे में बात करते हैं।
नेहल और बसीर के रिश्ते पर उठाए सवाल, मारा ताना
सलमान ने फिर नेहल की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और तान्या को भी अलग-थलग करने की कोशिश की। हर हफ्ते घरवालों के आपसी समीकरण और रिश्ते कैसे बदलते हैं, इसकी बानगी देते हुए सलमान ने कहा, 'जो एक टाइम पर एक दूसरे के बारे में मैं क्या कहता था, आज वही एक दूसरे के साथ हैं... बसीर और नेहल।'
नेहल चुडासमा हुईं बेघर
'बिग बॉस 19' के एविक्शन की बात करें, तो नेहल चुडासमा बेघर हो चुकी हैं। खबर है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा, क्योंकि दिवाली वाले वीक में कोई बेघर नहीं हुआ था। दावा किया जा रहा है कि अब जो कंटेस्टेंट बेघर होगा, उसे सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। देखते हैं कि क्या होता है।
You may also like

कुरनूल हादसे में नया खुलासा, बस के अंदर थे 400 ब्रैंड न्यू मोबाइल फोन, जिनकी बैटरियों से और भड़की थी आग

गोवा: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पर ईडी की कार्रवाई, सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

दिल्ली में इस बार होगी अब तक की सबसे विशेष छठ पूजा : प्रदीप भंडारी

दूल्हे का हाथ देख ठनका दुल्हन का दिमाग, शादी के तुरंत` बाद ले लिया तलाक, जानिए क्यों

अलाना किंग ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंका




