रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे नए कैप्टन बन गए हैं। लेकिन उनके इस कप्तानी बनने तक के सफर में काफी हंगामा देखने को मिला। अमल मलिक और मालती चाहर के बीच भयंकर बहसबाजी हुई, जिसमें आधा योगदान तान्या मित्तल का भी रहा। वह दो दोस्तों के बीच आग लगाने वाला बढ़िया गेम खेल रही हैं। और ये अब दर्शकों को साफ दिखाई भी दे रहा है। खैर, फरहाना-नेहल और कुनिका-नीलम की दोस्ती में दरार लाने के बाद अब मालती-अमल में भी नफरत के बीज बो दिए हैं।   
   
'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमल बॉल के आने का इंतजार कर रहे होते हैं और तभी मालती आती हैं तो उनसे कहते हैं, 'गटर मत खोल।' तो क्रिकेटर की बहन बोलीं, 'तुझे को गटर ही पसंद है न।' सिंगर ने कहा, 'हां... इसीलिए तेरे से बात की।' वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने कहा, 'बिलकुल।' अब नए प्रोमो में अमल ने घरवालों के सामने ऐसा दिखाया कि मालती उनको गटर बोल रही हैं।
     
   
अमल मलिक और मालती में बहस
प्रोमो में अमल आकर मालती से कहते हैं कि उन्होंने पहले ही बताया है कि 10 लोगों के बीच में आकर उनसे बदतमीजी से बात न करें। लेकिन मालती बोलीं कि वह बाद में बात करेंगी। फिर अमल ने कहा- ' गटर-वटर नहीं बोलने का।' वाइल्डकार्ड ने चिल्लाते हुए कहा, 'बाद में बात करते हैं।' फिर तान्या सिंगर के पीछे-पीछे गईं और पूछा कि 'अमल वो गटर-गटर क्या बोल रही थी तेरे को?' फिर कुनिका ने भी कहा, 'स्वेटर उसका पहनेगी और गटर उसको बोलेगी। वाह-वाह।'
   
   
तान्या ने मालती के खिलाफ अमल के भरे कान
तान्या ने अमल के कान में ये भरा कि मालती उनके साथ कुछ एंगल बनाने की कोशिश करती हैं। मालती ने फिर डैन्यूब में लेटे अमल से कहा कि वह लाइफ में किसी से ऐसी गंदी बातें नहीं करती हैं। सिंगर ने कहा कि बदतमीजी से बात करना है तो बात मत करना यार। इधर, मालती ने गौरव से आकर कहा कि उन्हें अमल पर गुस्सा आ रहा है तो मृदुल ने कहा कि वहां पर तान्या अपना होल्ड रखना चाहती है।
  
'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमल बॉल के आने का इंतजार कर रहे होते हैं और तभी मालती आती हैं तो उनसे कहते हैं, 'गटर मत खोल।' तो क्रिकेटर की बहन बोलीं, 'तुझे को गटर ही पसंद है न।' सिंगर ने कहा, 'हां... इसीलिए तेरे से बात की।' वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने कहा, 'बिलकुल।' अब नए प्रोमो में अमल ने घरवालों के सामने ऐसा दिखाया कि मालती उनको गटर बोल रही हैं।
Malti - Tujhe to gutter hi pasand hai
— 𝕯𝖗𝖊𝖆𝖒𝖑𝖆𝖓𝖉𝖊𝖗🌙 (@Dreamys_Dreams) October 30, 2025
Amaal - Haan isiliye to tere se baat ki
😭😭😭😭😭#AmaalMallik #TanyaMittal #BiggBoss19 https://t.co/Wi1kVhNiFT
अमल मलिक और मालती में बहस
प्रोमो में अमल आकर मालती से कहते हैं कि उन्होंने पहले ही बताया है कि 10 लोगों के बीच में आकर उनसे बदतमीजी से बात न करें। लेकिन मालती बोलीं कि वह बाद में बात करेंगी। फिर अमल ने कहा- ' गटर-वटर नहीं बोलने का।' वाइल्डकार्ड ने चिल्लाते हुए कहा, 'बाद में बात करते हैं।' फिर तान्या सिंगर के पीछे-पीछे गईं और पूछा कि 'अमल वो गटर-गटर क्या बोल रही थी तेरे को?' फिर कुनिका ने भी कहा, 'स्वेटर उसका पहनेगी और गटर उसको बोलेगी। वाह-वाह।'
तान्या ने मालती के खिलाफ अमल के भरे कान
तान्या ने अमल के कान में ये भरा कि मालती उनके साथ कुछ एंगल बनाने की कोशिश करती हैं। मालती ने फिर डैन्यूब में लेटे अमल से कहा कि वह लाइफ में किसी से ऐसी गंदी बातें नहीं करती हैं। सिंगर ने कहा कि बदतमीजी से बात करना है तो बात मत करना यार। इधर, मालती ने गौरव से आकर कहा कि उन्हें अमल पर गुस्सा आ रहा है तो मृदुल ने कहा कि वहां पर तान्या अपना होल्ड रखना चाहती है।
You may also like
 - एशिया कप की ट्रॉफी का अब खत्म होगा इंतजार, नकवी ने इस बार की गिरी हुई हरकत तो...
 - दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश की नई राजधानी बन सकती है भूतिया शहर, जानें क्यों जताया जा रहा खतरा
 - बिहार चुनाव के पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, निष्पक्ष-पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश
 - प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली बनी चैंपियन, फाइनल में पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराया
 - पद्मिनी कोल्हापुरे की वो कहानी, जिसने बॉलीवुड को चौंका दिया




