'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेटेड थे। गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली। चारों अपने-अपने जगह स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। टास्क के बाद जहां अमल मलिक और शहबाज ने कहा था कि इस बार तो प्रणित का पत्ता साफ हो जाएगा। वहीं उनके ही ग्रुप से दो लोग एविक्ट हो गए हैं। नेहल और बसीर का सफर खत्म हो गया है। दोनों को 62 दिन बाद कम वोटों के कारण एविक्ट कर दिया गया है।
'फिल्म विंडो' के मुताबिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से एविक्ट हो गए हैं। दोनों ने शो में पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी दिखाई। लेकिन जब दोनों का जादू नहीं चला तो इन्होंने लव एंगल खेलना शुरू किया, जिसके बारे मे पूरा घर बात कर रहा था और इसे फेक बता रहा था। खैर। इनका ये प्यार वाला जादू मेकर्स और जनता को लुभा नहीं पाया और न ही शो को टीआरपी दिला पाया।
बसीर अली हुए एविक्ट
बसीर अली ने कई रियलिटी शोज किए हैं। इसलिए शुरुआत से ही वह हर कदम फूंक-फूंककर चल रहे थे। घर के सदस्यों ने भी उन्हें कई बार टोका कि वह दूसरे रियलिटी शोज में आए हैं तो उसी तरह से खेलें। लेकिन उनका पर्सनालिटी दिनों दिन डाउन होती चली गई और जीशान कादरी के जाने के बाद गेम एकदम डल हो गया।
अमल मलिक के भी जाने की चर्चा
अमल के जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ फैन पेजेस ने दावा किया है कि सिंगर अपनी मर्जी से हेल्थ इशूज की वजह से घर से बाहर जाएंगे और बाद में जॉइन करेंगे। लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन देखा जाए तो जीशान के जाने के बाद इनका पूरा ग्रुप अब बिखर गया है। तान्या मित्तल और नीलम गिरी की भी दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि वीकेंड का वार पर सलमान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की साइड ली और बाकियों को लताड़ लगाई है।
'फिल्म विंडो' के मुताबिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से एविक्ट हो गए हैं। दोनों ने शो में पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी दिखाई। लेकिन जब दोनों का जादू नहीं चला तो इन्होंने लव एंगल खेलना शुरू किया, जिसके बारे मे पूरा घर बात कर रहा था और इसे फेक बता रहा था। खैर। इनका ये प्यार वाला जादू मेकर्स और जनता को लुभा नहीं पाया और न ही शो को टीआरपी दिला पाया।
Baseer and Nehal our from Bigg Boss 19 #biggboss19
— Film window (@Filmwindow1) October 25, 2025
बसीर अली हुए एविक्ट
बसीर अली ने कई रियलिटी शोज किए हैं। इसलिए शुरुआत से ही वह हर कदम फूंक-फूंककर चल रहे थे। घर के सदस्यों ने भी उन्हें कई बार टोका कि वह दूसरे रियलिटी शोज में आए हैं तो उसी तरह से खेलें। लेकिन उनका पर्सनालिटी दिनों दिन डाउन होती चली गई और जीशान कादरी के जाने के बाद गेम एकदम डल हो गया।
Venting machine ka karke istemaal, nominated sadsya laaye apne mann ki baat baahar! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/TauKcWCJIz
अमल मलिक के भी जाने की चर्चा
अमल के जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ फैन पेजेस ने दावा किया है कि सिंगर अपनी मर्जी से हेल्थ इशूज की वजह से घर से बाहर जाएंगे और बाद में जॉइन करेंगे। लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन देखा जाए तो जीशान के जाने के बाद इनका पूरा ग्रुप अब बिखर गया है। तान्या मित्तल और नीलम गिरी की भी दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि वीकेंड का वार पर सलमान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की साइड ली और बाकियों को लताड़ लगाई है।
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




