रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में 21 साल की टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर भी हैं। उनके साथ काम कर चुके टीवी एक्टर रोहन मेहरा ने हाल ही में शो के प्रोमो की आलोचना की है। इस नए प्रोमो में अभिषेक बजाज और अशनूर को एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाया गया है, जो लव एंगल की तरफ इशारा कर रहा है। लेकिन रोहन का कहना है कि ये 'मिसलीडिंग' है।
रोहन मेहरा खुद भी 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। उन्हें शो के 10वें सीजन में देखा गया था। वे अशनूर कौर संग 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके हैं।
'नॉर्मल बातचीत को झूठे प्यार के एंगल में मत बदलो'
बीते 3 नवंबर को रोहन मेहरा ने X पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'बिग बॉस 19' के मेकर्स से कहा, ' अभिषेक और अशनूर के बीच हर सामान्य बातचीत को झूठे प्यार के एंगल में बदलना बंद करें। हर बातचीत रोमांस की कहानी नहीं होती।'
लोगों का ऐसा है रिएक्शन
रोहन के पोस्ट पर कई लोगों का रिेक्शन है। एक ने कहा, 'ठीक है भाई... दोस्ती हो या कुछ और, उन्हें तय करने दो। तुम इतनी चिंता क्यों कर रहे हो?' दूसरे ने कहा, 'यही वजह है कि मैं आज से बिग बॉस नहीं देखूंगा। मैंने अशनूर के लिए ये सीजन देखना शुरू किया था, लेकिन उसने अभिषेक के साथ बैठने के अलावा कुछ नहीं करके हमें निराश कर दिया। और सच कहूं तो उनकी बातचीत भी बहुत अजीब और उबाऊ है। मुझे लगता है कि अमल के साथ उसकी केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी है।'
रोहन मेहरा खुद भी 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। उन्हें शो के 10वें सीजन में देखा गया था। वे अशनूर कौर संग 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके हैं।
'नॉर्मल बातचीत को झूठे प्यार के एंगल में मत बदलो'
Stop twisting every normal conversation between Abhishek and Ashnoor into a fake love angle. Not every interaction is a romance plot. The way the promos are being edited is completely misleading and unfair. @ashnoorkaur03 🤍 pic.twitter.com/bJNMfxyER1
— Rohan Mehra (@rohan4747) November 3, 2025
बीते 3 नवंबर को रोहन मेहरा ने X पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'बिग बॉस 19' के मेकर्स से कहा, ' अभिषेक और अशनूर के बीच हर सामान्य बातचीत को झूठे प्यार के एंगल में बदलना बंद करें। हर बातचीत रोमांस की कहानी नहीं होती।'
लोगों का ऐसा है रिएक्शन
रोहन के पोस्ट पर कई लोगों का रिेक्शन है। एक ने कहा, 'ठीक है भाई... दोस्ती हो या कुछ और, उन्हें तय करने दो। तुम इतनी चिंता क्यों कर रहे हो?' दूसरे ने कहा, 'यही वजह है कि मैं आज से बिग बॉस नहीं देखूंगा। मैंने अशनूर के लिए ये सीजन देखना शुरू किया था, लेकिन उसने अभिषेक के साथ बैठने के अलावा कुछ नहीं करके हमें निराश कर दिया। और सच कहूं तो उनकी बातचीत भी बहुत अजीब और उबाऊ है। मुझे लगता है कि अमल के साथ उसकी केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी है।'
You may also like

Box Office पर 15वें दिन 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में कांटे की टक्कर, जानिए 'कांतारा चैप्टर 1' का हाल

कुनिका सदानंद ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की उम्र पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे और मेरे बेटे जितना इनके बीच ऐज गैप

शारदा सिन्हा: लोक संस्कृति की स्वरकोकिला, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने 'छठी मईया की बेटी' कहा

अविश्वास पैदा करना चाहते हैं... राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर बवाल, BJP ने लगाया साजिश का आरोप

स्नीटी, रश्मि और सुनीता नाम से.. ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप




