पिछला एक साल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा रहा है। पहले तो दीपिका ने तबीयत खराब होने के कारण 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' छोड़ दिया था, और फिर 2025 में उन्हें लिवर कैंसर होने का पता चला था। दीपिका की लिवर सर्जरी हो चुकी है और कीमोथैरेपी भी हुई, जिसके बाद वह रिकवर कर रही हैं। हालांकि, अब दीपिका की ब्लड रिपोर्ट्स का इंतजार है, जिन्हें लेकर वह और शोएब इब्राहिम डरे हुए हैं।
शोएब इब्राहिम ने हाल ही सोशल मीडिया पर फैंस को दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट दी। शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस संग एक सेशन रखा, जिसमें उन्होंने एक्टर से सवाल पूछे। एक सवाल दीपिका की हेल्थ अपडेट को लेकर था, जिसके बारे में शोएब ने बताया।
शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट- ब्लड रिपोर्ट का इंतजार, डर लगता है
शोएब बोले, 'हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे, क्योंकि तीन महीने बाद और फिर दो महीने बाद बोला था क्योंकि दो महीने पूरे हो गए थे। रिपोर्ट कल आएंगी। ये वक्त ऐसा होता है, जब बहुत डर लगता है। उम्मीद है कि भगवान की कृपा से सब ठीक हो जाएगा। जैसे ही ब्लड रिपोर्ट्स आएंगी, मैं आपको बताऊंगा।'
लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को हुए ये साइडइफेक्ट्स
मालूम हो कि लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद से दीपिका कक्कड़ की टारगेटेड ओरल थैरेपी चल रही है ताकि कैंसर दोबारा न लौटे। हालांकि, इसकी वजह से दीपिका को काफी साइडइफेट्स हो रहे हैं, जिनके बारे में उन्होंने कई बार अपने व्लॉग्स में बताया है। दीपिका ने बताया था कि उनके बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं और अब नौबत हेयर पैच लगाने की आ चुकी है। इसके अलावा उनका थायरॉइड लेवल बिगड़ गया और मुंह में छाले भी हो गए थे। दीपिका ने बताया कि उनकी इम्युनिटीघ घट गई और वर्कआउट भी नहीं कर पाती हैं। वह जल्दी थक जाती हैं।
दीपिका कक्कड़ को कब कैंसर का पता चला था?
दीपिका कक्कड़ को मई 2025 में स्टेज 2 के लिवर कैंसर होने का पता चला था, जिसके बारे में उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उनके पेट में कई महीनों से दर्द हो रहा था। जांच की गई तो पता चला कि लिवर में कैंसर वाला ट्यूमर है। बाद में इसकी सर्जरी करके ट्यूमर को निकाल दिया गया था।
शोएब इब्राहिम ने हाल ही सोशल मीडिया पर फैंस को दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट दी। शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस संग एक सेशन रखा, जिसमें उन्होंने एक्टर से सवाल पूछे। एक सवाल दीपिका की हेल्थ अपडेट को लेकर था, जिसके बारे में शोएब ने बताया।
शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट- ब्लड रिपोर्ट का इंतजार, डर लगता है
शोएब बोले, 'हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे, क्योंकि तीन महीने बाद और फिर दो महीने बाद बोला था क्योंकि दो महीने पूरे हो गए थे। रिपोर्ट कल आएंगी। ये वक्त ऐसा होता है, जब बहुत डर लगता है। उम्मीद है कि भगवान की कृपा से सब ठीक हो जाएगा। जैसे ही ब्लड रिपोर्ट्स आएंगी, मैं आपको बताऊंगा।'
लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को हुए ये साइडइफेक्ट्स
मालूम हो कि लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद से दीपिका कक्कड़ की टारगेटेड ओरल थैरेपी चल रही है ताकि कैंसर दोबारा न लौटे। हालांकि, इसकी वजह से दीपिका को काफी साइडइफेट्स हो रहे हैं, जिनके बारे में उन्होंने कई बार अपने व्लॉग्स में बताया है। दीपिका ने बताया था कि उनके बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं और अब नौबत हेयर पैच लगाने की आ चुकी है। इसके अलावा उनका थायरॉइड लेवल बिगड़ गया और मुंह में छाले भी हो गए थे। दीपिका ने बताया कि उनकी इम्युनिटीघ घट गई और वर्कआउट भी नहीं कर पाती हैं। वह जल्दी थक जाती हैं।
दीपिका कक्कड़ को कब कैंसर का पता चला था?
दीपिका कक्कड़ को मई 2025 में स्टेज 2 के लिवर कैंसर होने का पता चला था, जिसके बारे में उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उनके पेट में कई महीनों से दर्द हो रहा था। जांच की गई तो पता चला कि लिवर में कैंसर वाला ट्यूमर है। बाद में इसकी सर्जरी करके ट्यूमर को निकाल दिया गया था।
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




