अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका और रूस में परमाणु हथियारों की नई रेस! लावरोव बोले- पुतिन के आदेश के बाद न्यूक्लियर टेस्ट पर काम शुरू

Send Push
मॉस्को: दुनिया में एक बार फिर परमाणु परीक्षणों की रेस शुरू होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अब रूस ने कहा है कि परमाणु परीक्षणों को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर काम किया जा रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को कहा कि परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नवीनतम निर्देशों पर 'काम किया जा रहा है।'

पांच नवंबर को सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान, जिसमें लावरोव अनुपस्थित थे, पुतिन ने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, खुफिया सेवाओं और नागरिक एजेंसियों को निर्देश दिया था कि यदि अमेरिका ‘व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि’ (सीटीबीटी) के तहत परमाणु परीक्षणों पर रोक का पालन नहीं करता है, तो रूस द्वारा परमाणु हथियार परीक्षणों की तैयारी की संभावना पर प्रस्ताव सौंपे।

पुतिन के निर्देश पर काम शुरू
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों - तास और आरआईए नोवोस्ती ने लावरोव के हवाले से कहा, 'रूसी विदेश मंत्रालय ने पांच नवंबर को सुरक्षा परिषद की बैठक में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए निर्देश को कार्यान्वयन के लिए स्वीकार कर लिया है और इस पर काम किया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'जनता को परिणामों की जानकारी दी जाएगी।'


अमेरिका के जवाब में रूस करेगा परमाणु परीक्षण
लावरोव के अनुसार, मॉस्को को अभी तक राजनयिक माध्यमों से वाशिंगटन से परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। सुरक्षा परिषद के साथ हुई बैठक के टेलीविजन प्रसारण के दौरान, पुतिन को यह कहते सुना गया कि रूस तभी परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा, जब अमेरिका पहले ऐसा करेगा।

अमेरिका बना रहा परीक्षण की योजना
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया, जब पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन तीन दशकों से भी ज्यादा समय के अंतराल के बाद अमेरिकी परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें