News India Live, Digital Desk : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार देर रात को कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 31 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. देर रात हुए इस फेरबदल से प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है.इस तबादला सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं कई अधिकारियों को दूसरे विभागों में भेजा गया है. सरकार के इस कदम को प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.इन पदों पर हुए अहम बदलावजारी की गई सूची के अनुसार, कई जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM) और उपखंड अधिकारियों (SDM) के चेहरे बदले गए हैं. कुछ मुख्य बदलावों में:जगदीश आर्य को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) की जिम्मेदारी दी गई है.अशोक कुमार त्यागी को राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर में सचिव बनाया गया है.इकबाल खान को नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) में उपायुक्त नियुक्त किया गया है.प्रहलाद सहाय नागा, जो पहले JDA में उपायुक्त थे, उन्हें अब अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केकड़ी के पद पर भेजा गया है.इस तबादला सूची में कई युवा अधिकारियों को भी फील्ड में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. माना जा रहा है कि सरकार अपनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर और तेजी से लागू करने के लिए यह बदलाव कर रही है. अचानक हुए इस फेरबदल के बाद अब आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
You may also like

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की करें सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खतरनाक टूथपेस्ट: जानें इसके हानिकारक तत्व और पारंपरिक विकल्प

गुलशन ग्रोवर: संघर्ष से सफलता की कहानी




