इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में गुरुवार को मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 6 सालों के बाद हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और नजरें मिलाते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया। जिनपिंग और ट्रंप की मुलाकात के बीच अमेरिका और चीन में ट्रेड डील पर बात बनने के आसार नजर आ रहे हैं।
क्या बोले जिनपिंग और ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिनपिंग ने ट्रंप से मुलाकात के बीच कहा, अमेरिका और चीन हमेशा हर मुद्दे पर एकमत नहीं होते हैं। लेकिन हमें साझेदार और दोस्त होना चाहिए। वहीं ट्रंप ने जिनपिंग से कहा कि हमारे बीच लंबे समय तक अच्छे रिश्ते रहेंगे। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति को दोस्त कहकर संबोधित किया, उन्होंने कहा कि जिनपिंग एक महान देश के महान राष्ट्रपति हैं।
दुनियाभर की निगाह
अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति के बीच इस मुलाकात पर दुनिया भर की निगाहें हैं, क्योंकि विश्व की ये दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच ट्रेड टेंशन का ग्लोबल असर देखने को मिलता है। दोनों देशों में व्यापारिक तनाव कम होने की संभावनाओं से वैश्विक बाजारों में सुधार देखने को मिला है। अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ मैटेरियल को लेकर भी लंबे समय से तनातनी चल रही है।
pc- hindi.mid-day.com, moneycontrol.com, ndtv.in
You may also like

6 लोगों के लिए 'जहर' से कम नहीं आलू, Dr. विनोद की चेतावनी- 1 गलती और तेजी से बढ़ेगा शुगर-कोलेस्ट्रॉल

'ससुर नहीं, मेरे डैड...' पंकज धीर की मौत के 15 दिन बाद बहू कृतिका का छलका दर्द, कहा- अब खामोशी भारी लगती है

लोकेशन मांगने वाले मोबाइल ऐप से निजी जानकारी लीक होने का खतरा: आईआईटी दिल्ली

10 सर्टिफिकेट… इनमें से एक भी लिया तो घिसट-घिसटकर नहीं करनी होगी नौकरी, छलांग मारेगा करियर

प्रसार भारती पेश कर रहा है उज्ज्वल चटर्जी की 'तिलोत्तमा, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से प्रेरित है फिल्म




