अगली ख़बर
Newszop

Dharmendra: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबरें अफवाह, बेटी ईशा ने कहा पापा की तबीयत स्थिर, हो रहे रिकवर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें आज सुबह से ही चल रही है। सोमवार को भी उनके निधन की खबरे चल रही थी। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे, मगर अब उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया है कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं, ईशा के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने चैन की सांस ली है।

ईशा ने दिया हेल्थ अपडेट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धर्मेंद्र के निधन की जैसे ही खबरें सामने आई तो ईशा ने तुरंत पोस्ट करके इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है। उन्होंने लिखा- मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं, हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें, पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद, ईशा देओल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैंस ने ली राहत की सांस
इधर ईशा देओल के इस पोस्ट के बाद फैंस ने चैन की सांस ली है। ये अफवाह सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि देने लगे थे। ईशा देओल के बाद हेमा मालिनी ने भी पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है। बता दें धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया था, सनी देओल पापा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बेटियों को भी यूएस से बुलाया जा रहा है।

pc- oneindia.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें