अगली ख़बर
Newszop

Ranji Trophy: राजस्थान को जम्मू-कश्मीर से मिली शर्मनाक हार

Send Push

खेल डेस्क। दो बार की चैम्पियन राजस्थान को रणजी ट्रॉफी एलीट, ग्रुप डी के श्रीनगर में खेले गए अपने दूसरे मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम ने मुकाबला एक पारी और 41 रन से अपने नाम किया। राजस्थान टीम मैच में पहली पारी में केवल 152 रन ही बना सकी थी, जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 282 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में औकिब नबी की कातिलाना गेंदबाजी के सामने राजस्थान टीम केवल 89 रन पर ही ढेर हो गई। औकिब नबी ने इस पारी में राजस्थान के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। औकिब नबी ने राजस्थान की पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे। इस प्रकार उन्होंने मैच में दस विकेट लेकर जम्मू-कश्मीर की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राजस्थान की दूसरी पारी में दीपक हूडा ने सर्वाधक 28 रन बनाए। वहीं दीपक चाहर ने 26 रन का योगदान दिया। इस हार से राजस्थान अपने ग्रुप डी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें