अगली ख़बर
Newszop

टूट गया है Rohit Sharma का टी20 क्रिकेट को ये विश्व रिकॉर्ड, Babar Azam ने किया ध्वस्त

Send Push

खेल डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड टूट गया है। इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तोड़ दिया है। मैच में बाबर आजम ने नाबाद 11 रन बनाए।

image

इस दौरान वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 159 मैचों में 4231 रन बनाए थे। दूसरे टी20 मैच में 9 रन बनाते ही बाबर आजम रोहित से आगे निकल गए।

image

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4188 रन बनाए थे। वहीं जोस बटलर 144 मैचों में 3869 रन बना चुके हैं। बाबर आजम के अब 130 मैचों में 4234 रन हो गए हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में तीन शतक लगाए हैं। वहीं 36 अर्धशतक जड़े हैं।

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 153 मैचों में 3710 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टन गप्टिल (122 मैचों में 3531 रन बनाने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 106 मैचों में 3414 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच

पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज करते हुए 19.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। सैम अयूब ने सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें