– शर्तों के साथ बंदी भाइयों से मिल सकेंगी बहनें
भोपाल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में आज गुरुवार को भाईदूज के पावन अवसर पर जेलों में निरूद्ध बंदियों की उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जायेगी. इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा सकेंगी. यह मुलाकात शर्तों के साथ कराई जायेगी. इसके लिए जेल प्रशासन ने सख्त और नियंत्रित व्यवस्था की है. बंदियों से केवल उनकी परिवार की महिला सदस्य और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ही मुलाकात कर सकेंगे.
जेल मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रदेश के जेल में निरूद्ध भाई से मुलाकात करने की इच्छुक बहनों का भाईदूज के मौके पर पहले नाम लिखे जाएंगे. इन्हीं पंजीकृत बहनों की उनके भाइयों से मुलाकात कराई जायेगी. मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों का पालन करना होगा. बहनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री मसलन मोबाइल फोन व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर न आएं. मुलाकात के लिये आने वाली सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगीं.
मुलाकात के लिये आने वाली बहनों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपने साथ किसी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं. जेल कैन्टीन से भाइदूज की विशेष किट निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त की जा सकेगी. इस किट में मिठाई, कुमकुम व अक्षत इत्यादि सामग्री उपलब्ध रहेगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
महागठबंधन के सीएम फेस बनते ही तेजस्वी ने बोला अमित शाह पर हमला, जानिए नीतीश कुमार के लिए क्या कहा
Annu Kapoor: अन्नू कपूर ने जताई असरानी जैसे अंतिम संस्कार की इच्छा, कहा मेरा भी अंतिम संस्कार गुप्त रूप से किया जाए
वो जो जन्म से ही योद्धा... प्रभास के जन्मदिन पर Fauzi का तोहफा, हनु राघवपुडी की फिल्म का नाम और पोस्टर रिलीज
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल