लखनऊ, 8 नवम्बर (Udaipur Kiran) . लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना बंथरा क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, पांच अक्टूबर को ग्राम बंथरा डाकखाना के पास दीक्षित हार्डवेयर के घर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के पिता अशोक कुमार तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
Saturday को बंथरा पुलिस ने मुख्य आरोपी पीयूष दीक्षित (30) पुत्र शिवप्रकाश, निवासी ग्राम बंथरा बाजार को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हाल ही में कानपुर में हुए सड़क हादसे में उसके पैर में चोट लगी थी और वह इलाज के बाद 31 अक्टूबर को घर लौटा था. थाना बंथरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक श्याम जी मिश्रा और उपनिरीक्षक सहदेव शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / Harsh Gautam
You may also like

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन, बना दूसरा विजेता

तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह में सड़क सुरक्षा का संदेश

राज्य हॉकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने हरिद्वार को हराकर चैंपियनशिप जीती





