मुर्शिदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से बुधवार तड़के एक बांग्लादेशी घुसपैठिया और एक Indian दलाल को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक की पहचान मरूफ अली के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के चापाईनवाबगंज इलाके का निवासी है. वहीं, गिरफ्तार Indian दलाल की पहचान अंसर अली के रूप में की गई है, जो मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना अंतर्गत रामनगर का निवासी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रानीनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में एक बांग्लादेशी युवक को भारत में अवैध रूप से घुसाने की कोशिश की जा रही है. सूचना के आधार पर, पुलिस ने बुधवार तड़के कटलमारी ग्राम पंचायत इलाके में छापेमारी की और इस दौरान दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया.
पूछताछ में पता चला कि एक आरोपित बांग्लादेश का रहने वाला है, जबकि दूसरा भारत का नागरिक है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी को भारत में घुसने में Indian दलाल अंसर अली ने मदद की थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी हिरासत की मांग करेगी.
मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बांग्लादेशी और एक Indian . बांग्लादेशी युवक ने Indian दलाल की मदद से देश में घुसपैठ की थी. दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीमा सुरक्षा बल की 143वीं बटालियन के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी के एक प्रयास को नाकाम किया था. सूत्रों के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले के हाकिमपुर सीमा चौकी पर चलाए गए अभियान में बीएसएफ ने एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा था. उसके पास से 579 ग्राम वजन की सोने की ईंट बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 76.50 लाख रुपये बताई जा रही है. बाद में गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी` परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
पराई औरत के लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई` 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र` और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय` तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 23 अक्टूबर 2025 : आज भाईदूज का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त का समय