अगली ख़बर
Newszop

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

Send Push

रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . बेड़ो अंचल के महादानी मैदान के आसपास अब बिना अनुमति भीड़ जुटाना या रैली-प्रदर्शन करना मना है. प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. यह आदेश रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने Saturday को बीएनएसएस की धारा-163 के तहत जारी किया है. निषेधाज्ञा Saturday से अगले आदेश तक लागू रहेगी.

पांच या उससे ज्यादा लोगों का एक साथ इकट्ठा होना या घूमना प्रतिबंधित रहेगा. हथियार, लाठी-डंडा, तीर-धनुष, पिस्तौल या बम लेकर वहां आना सख्त मना है. धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली और आमसभा पूरी तरह वर्जित है. लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी नहीं किया जा सकेगा. सरकारी काम में लगे अधिकारी और कर्मचारी इस आदेश से मुक्त रहेंगे. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की भीड़भाड़ या गतिविधि से बचें. उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें