धमतरी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh झेरिया यादव समाज बांसपारा वार्ड धमतरी द्वारा गोपाष्टमी पर्व 29 अक्टूबर को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. इस अवसर पर समाजजनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली.
कार्यक्रम का शुभारंभ नंदी चौक बांसपारा दुर्गा मंदिर परिसर से हुआ, जहां भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर समाजजनों ने शोभायात्रा की शुरुआत की. भक्ति गीतों, झंडा-डंडों और जयघोषों के बीच निकली यह यात्रा गांधी चौक, सदर बाजार, विद्यावासिनी मंदिर तक पहुंची. वहां दर्शन-पूजन के बाद शोभायात्रा पुनः साहू बाड़ा, मराठा मंगल भवन होते हुए यादव सामाजिक भवन बांसपारा में संपन्न हुई.
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए. प्रमुख रूप से रवि यादव, राकेश यादव, भोलाशंकर यादव, इमेश यादव, अनिल नारायण यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनिल यादव, प्रहलाद यादव सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे. गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में समाज भवन में भजन-कीर्तन और प्रसादी का आयोजन भी किया गया. समाजजनों ने बताया कि यह पर्व गौवंश की सेवा, पालन और संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इस अवसर पर युवाओं और बच्चों ने भी पारंपरिक पोशाकों में भाग लेकर वातावरण को धार्मिक बना दिया.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

सहमति से बना संबंध, निराशा में खत्म होना अपराध नहीं, जानिए कर्नाटक हाई कोर्ट अहम फैसला

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में क्या है उसका पाकिस्तान कनेक्शन? NIA ने अमेरिका से मांगे अहम सबूत

Amazon ने 14,000 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला बाहर! टर्मिनेशन मेल में लिखा- सिक्योरिटी तुम्हें ऑफिस से धक्के मारकर निकालेगी

धनिया: सेहत के लिए प्रकृति का एक तोहफा, जो संतुलित रखे तन और मन

Bigg Boss 19 LIVE: राशन टास्क में मचेगा तगड़ा बवाल, एक-दूसरे से भिड़ेंगे घरवाले क्या होगा अंजाम?





