वाराणसी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में sunday को आयोजित साइक्लोथान-2025 में बच्चों और युवाओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सांसद खेल प्रतियोगिता काशी-2025 के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस साइकिल रेस की शुरुआत यूपी कॉलेज खेल मैदान से हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा तथा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक या इससे कम उम्र के बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
साइकिल रैली यू.पी. कॉलेज खेल मैदान से प्रारंभ होकर भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट होते हुए सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. सड़कों के किनारे लोगों ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यू.पी. कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित कई अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

पहले पुलिस का नहीं कर रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला, प्रशासन ने की कार्रवाई

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…





