जम्मू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा के गणित संकाय ने प्रधानमंत्री-उषा योजना के अंतर्गत “वैज्ञानिक कंप्यूटिंग” विषय पर एक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया. इस अवसर पर आईआईटी रोपड़ के गणित विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. अपने व्याख्यान में प्रोफेसर कुमार ने वैज्ञानिक कंप्यूटिंग में उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की त्रुटियों, उनके प्रसार और संचयी प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कंडीशनिंग की अवधारणा पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि इनपुट में मामूली परिवर्तन आउटपुट में बड़े उतार-चढ़ाव का कारण बन सकते हैं. उन्होंने संख्यात्मक स्थिरता के महत्व को भी सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया.
व्याख्यान के दौरान प्रोफेसर कुमार ने बी.टेक. गणित एवं कंप्यूटिंग के छात्रों से इंटर्नशिप और करियर संभावनाओं पर संवाद भी किया. इस सत्र में गणित संकाय के सभी संकाय सदस्य, अन्य विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और विशेष रूप से बी.टेक. गणित एवं कंप्यूटिंग के छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समन्वयक एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने वक्ता का स्वागत करते हुए उनके योगदान की सराहना की. इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. संदीप भौगल, डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. विवेक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती तो घबराए फैंस, 5 दिन से वहीं एडमिट हैं 'ही मैन', टीम ने बताया हाल

सेंटिनल स्ट्राइक एक्सरसाइज: थार रेगिस्तान में भारतीय सेना की नई रणनीतिक तैयारी, इस तकनीक से दुश्मन भी कांपेगा!

मुंबई: बॉस्टन आइवी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में करोड़ों का घोटाला, ईओडब्ल्यू करेगी जांच

BAN vs WI 3rd T20: तंजीद हसन की जिम्मेदारी भरी 89 रन पारी से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 152 रन का लक्ष्य

शरीर में ये 5 लक्षण दिखें तो दौड़े डॉक्टर के पास, लिवर कैंसर का खतरा!




