उज्जैन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शास्त्रीनगर में वाहन निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने बाइक सवार युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया. घटना बुधवार-गुरूवार दरमियानी रात की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि वेदांत (19) पुत्र रवींद्रसिंह चौहान निवासी गली नंबर 1, शास्त्रीनगर दवाई लेने के लिए घर में से बाइक निकाल रहा था. तभी गली नंबर 2 निवासी नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र पुत्र मोहन नामदेव अपनी कार लेकर वहां से निकल रहे थे. वाहन निकालने की बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. आवाज सुनकर वेदांत का चचेरा भाई लवेश पुत्र दयाराम यादव निवासी महालक्ष्मी नगर भी वहां आ गया और बीच-बचाव करने लगा. तभी नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र ने उस पर तलवार और सब्बल से हमला कर दिया. हमले में लवेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. सूचना मिलते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया.
रुपए के विवाद में पीटा
हुकुम पुत्र बनेसिंह देवड़ा निवासी पंचकुआ शंकरपुर के साथ बेटे के दोस्तों ने मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है. पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले पत्नी शोभा ने बेटे के दोस्त महेश कोहली से पांच हजार रुपए में मोबाइल लिया था. बुधवार को महेश अपने भाई दुर्गेश को लेकर घर आया और 8 हजार रुपए और मांगने लगा. इस बात पर विवाद हुआ और दोनों ने हुकुम के साथ मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है ये छोटा सा पौधा, न` कोई केमिकल, न साइड इफेक्ट, ये देसी पौधा अकेले ठीक कर सकता है कई बीमारियां

पेट की चर्बी पिघलानी है? रोज सुबह उठकर पिएं ये जादुई पानी, खर्चा बस 2 रुपये




