शिमला, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh में सर्दी का असर बढ़ गया है. राज्य के पर्वतीय इलाकों में तापमान लगातार गिरने लगा है. जनजातीय क्षेत्रों में कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. Monday रात से मंगलवार सुबह तक प्रदेश के तीन स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति जिला का ताबो इस समय सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां तापमान -3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी जिले के कुकुमसेरी में -0.9 डिग्री और केलंग में -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और रिकांगपिओ में 5.7 डिग्री रहा. पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में भी ठंड बढ़ गई है. शिमला में आज न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले दिन से तीन डिग्री कम है, जबकि मनाली में पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. इसी तरह राज्य के अन्य भागों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, भुंतर में 8.2 डिग्री, नाहन में 13.2 डिग्री, ऊना में 13.3 डिग्री, धर्मशाला में 13.4 डिग्री, पालमपुर में 10 डिग्री, सोलन में 7 डिग्री, मंडी में 11 डिग्री, कांगड़ा में 12.8 डिग्री, हमीरपुर में 10.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 10.6 डिग्री, कुफ़री में 7.9 डिग्री, नारकंडा में 5.9 डिग्री, भरमौर में 7.6 डिग्री और सियोबाग में 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते 24 घंटों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट आई है.
मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. शिमला और मनाली में धूप खिली है, जबकि मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. सुंदरनगर में घने कोहरे के कारण दृश्यता केवल 200 मीटर तक सीमित रही.
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल कई स्थानों पर वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है. हालांकि, 6 नवम्बर से 10 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

छोटा भाई कहकर स्वागत, अपने पास डलवाई कुर्सी... उल्टा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को मारने दौड़े प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल

पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला: 'तुमने 500 जिंदगियां बर्बाद की हैं'

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला




