इंदौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में भी आस्था, श्रद्धा और शुद्धता के प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरा दिन आज पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. खरना के उपरांत आरंभ हुए 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद मालवांचल में बसे हजारों पूर्वांचलवासी श्रद्धालु आज Monday को संध्या बेला में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.
इंदौर में छठ पर्व का आयोजन इस वर्ष पहले से कहीं अधिक भव्यता और उत्साह के साथ हो रहा है. विजय नगर, टिगरिया बादशाह, स्कीम नंबर 78, सूर्य मंदिर (कैट रोड), तुलसी नगर, समर पार्क (निपानिया), पिपलियाहना तालाब, सिलिकॉन सिटी, शंखेश्वर सिटी, वेंकटेश नगर, श्याम नगर एनेक्स, एरोड्रम रोड, अन्नपूर्णा तालाब, सुखलिया, शिप्रा और देवास नाका सहित लगभग 200 स्थलों पर सार्वजनिक छठ पूजा का आयोजन किया गया है.
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव केके झा ने बताया कि Bihar में चुनावी माहौल के बावजूद, इंदौर में हजारों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ परंपरागत रीति से छठ महापर्व मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि छठ अब केवल पूर्वांचल का नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत की एकता और लोक-आस्था का प्रतीक पर्व बन चुका है.
छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने परंपरागत खरना अनुष्ठान किया. दिनभर उपवास रखने के बाद उन्होंने गंगाजल से स्नान कर सूर्य देव की आराधना की और मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, दूध-गुड़ की खीर और गेहूं की रोटी बनाकर छठ मैया को अर्पित किया. इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हुआ. आज तीसरे दिन की संध्या बेला में श्रद्धालु अस्त होते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे, जबकि मंगलवार 28 अक्टूबर की प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन किया जाएगा.
नगर निगम, जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
भोपाल में भी छठ महापर्व की धूम है. भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि आज तिथि षष्ठी डाला छठ है. सभी व्रतधारी सामूहिक रूप से बास के डलिया में ठेकुआ पकवान एवं ऋतु फल अक्षत दीप धूप से निर्मित सुपा लेकर घाट पर पहुंचेंगी और कमर भर पानी में खड़े होकर के डूबते हुए सूर्य देव को अर्थ अर्पित करेंगे और अपनी संतान की सुख समृद्धि के लिए भगवान सूर्य से आराधना करेंगे. इस अवसर पर पुष्प वर्षा, नौका विहार आतिशबाजी 2100 दीपों का दीपदान किया जाएगा. Bihar की लोकगीत गायिका रूबी कुमारी द्वारा पारंपरिक छठ गीतो प्रस्तुति दी जाएगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

तालिबान ने अफगानिस्तान में बांध बनाया तो उड़ा देंगे... नवाज शरीफ के करीबी ने दी धमकी, भारत को बताया मास्टरमाइंड

चीन-पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! इजरायल के साथ भारत करने जा रहा 8 हजार करोड़ की बड़ी डिफेंस डील

सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! बाजार में हलचल, अब क्या होगा सस्ता या बढ़ेगा भाव?

जुबीन गर्ग की अंतिम फिल्म 'रै रै बिनाले' को टैक्स फ्री करने की गौरव गोगोई ने की अपील

महानाट्य 'चाणक्य' वर्तमान विचारों के अद्भुत संगम का साक्षी है: मनोज जोशी




