बलिया, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बलिया के चर्चित चंदन राजभर हत्याकांड के आरोपित अभिनन्दन राजभर को बलिया पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया . वह sunday की रात पुलिस पर फायर कर भाग रहा था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है.
Saturday की रात डेरे पर से घर लौटते वक्त महलीपुर निवासी चंदन राजभर की तीन बदमाशों ने मिलकर कुल्हाड़ी के प्रहार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी.
एएसपी कृपाशंकर ने Monday को जानकारी दी कि sunday की रात ग्यारह बजे घोघाचट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग के पास मनियर पुलिस के रात्रि गश्त पर थी. इसी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह पीछे मुड़कर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर का है जो अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर आठ नवम्बर की रात्रि में चन्दन राजभर की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी. एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि घायल बदमाश अभिनन्दन का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है. पकड़े गये बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like

तेरे घर के सामने... श्रीगंगानगर में युवक ने कार में लगाई आग, प्रेमिका से झगड़े के बाद उसी के सामने दर्दनाक आत्महत्या

पीएम मोदी ने तेलंगाना के मशहूर कवि आंदे श्री के निधन पर जताया दुख

'आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगी', आरती सिंह ने अपनी आंटी को किया याद

दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक: अभिनेता अभिनय का निधन

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?





