धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) .नगर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिरों में शुमार इतवारी बाजार स्थित काल भैरव मंदिर में इस वर्ष भी स्थापना दिवस का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा. इसकी तैयारी जाेर-शोर से चल रही है. मंदिर की रंगाई-पोताई की जा रही है. दिनभर विविध कार्यक्रम होंगे.पंडित श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि काल भैरव मंदिर का स्थापना दिवस हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 12 नवंबर को पड़ रही है.
इस पावन अवसर पर श्रीरामचंद्र मंदिर न्यास एवं समस्त भक्त मंडल द्वारा विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः श्रृंगार पूजन से होगी, इसके बाद महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का भी वितरण किया जाएगा. पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. स्थापना दिवस के मद्देनज़र मंदिर की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है. भक्तजन स्वयंसेवक बनकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर न केवल धमतरी शहर बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर पहुंचते हैं. भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से गूंजने वाला यह आयोजन भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण निर्मित करता है. नगरवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस भक्ति पर्व में शामिल होकर काल भैरव बाबा के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करें.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!

नमक दुश्मन नहीं, कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कम सोडियम का खतरा





