अगली ख़बर
Newszop

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

Send Push

पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. राज्य की 243 में से 121 सीटों पर मतदान हुआ. अधिकांश क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला, जबकि कुछ संवेदनशील स्थानों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया. कुल 41943 बूथों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आजादी के बाद साल 1952 से लेकर अबतक के चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. साल 2020 में करीब 62.57 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Bihar के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंज्याल ने गुरुवार देर शाम पत्रकार वार्ता में कहा कि आज पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 45,341 बूथ बनाए गए थे जिसमें राज्यभर के 41,943 बूथों पर मतदान हुआ है और औसतन 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण की वोटिंग में कुल मतदाताओं की संख्या 3.75 करोड़ थी. जिसमें पुरुष 1.98 करोड़, महिला मतदाता 1.76 करोड़ रहे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अच्छी रही.

गुंज्याल ने बताया कि 85 साल से अधिक मतदाता दो लाख थे. वहीं पहले चरण में 1314 प्रत्याशी थे. जिसमें पुरुष 1192, 122 महिला उम्मीदवार थे. गुंज्याल ने कहा, मतदान समाप्ति तक 143 शिकायतें प्राप्त हुईं. सभी का समय पर समाधान कर दिया गया. इसके अलावा, सीधे फ़ोन पर प्राप्त सभी शिकायतों का समय पर समाधान किया गया. बक्सर ज़िले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 56, फतुहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 165 और 166, तथा लखीसराय के निकट सूर्यगढ़ा के मतदान केंद्र संख्या 1, 2 और 5 सहित कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान बहिष्कार की सूचना भी मिली. आज संपन्न हुए पहले चरण के मतदान में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज चुनाव के दिन एक करोड़ 96 लाख की जब्ती हुई है. जिसमें 16 लाख कैश, एक करोड़ 31 लाख की शराब और 18 लाख का ड्रग्स बरामद किया गया है. अब तक 117 करोड़ की जब्ती की गयी है. जिसमें 11 करोड़ 57 लाख रुपये नगद जब्त किया गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Bihar विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1951 के बाद से ऐतिहासिक मतदान के लिए मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग में पूर्ण विश्वास व्यक्त करने और इतनी बड़ी संख्या में उत्साह और जोश के साथ मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करने के लिए पूरी चुनाव मशीनरी को भी धन्यवाद दिया.

पहले चरण में दो उप-मुख्यमंत्रियों समेत 18 मंत्रियों की राजनीतिक भाविष्य भी आज ईवीएम में कैद हो गयी. प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, संजय सरावगी, खेसारी लाल यादव, विजय चौधरी, मदन सहनी, आनंद मिश्रा शामिल हैं.

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें