विश्व में शांति, सहयोग और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संगठन की स्थापना की गई. भारत इस संगठन के संस्थापक सदस्य देशों में से एक था, जबकि उस समय वह ब्रिटिश शासन के अधीन था. भारत ने शुरुआत से ही अंतरराष्ट्रीय शांति, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा के मूल सिद्धांतों का समर्थन किया.
भारत ने 26 जून, 1945 को संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए थे और 30 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ. भारत उन 51 देशों में से एक था जिन्होंने 1945 में सैन फ्रांसिस्को में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए थे.
संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने के बाद से भारत ने इसकी विभिन्न एजेंसियों जैसे यूनेस्को, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी आदि में सक्रिय भूमिका निभाई है. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सबसे अधिक सैनिक भेजने वाले देशों में से एक है और उसने कई बार सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता भी संभाली है. भारत का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति और वैश्विक सहयोग के लिए सर्वोच्च मंच है, और वह भविष्य में भी इन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1502 – वास्को डी गामा दूसरी बार कालीकट पहुंचे.
1611 – गुस्टॉफ द्वितीय एडोल्फ 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बना.
1922 – बेनिटो मुसोलिनी ने इटली में सरकार बनाई.
1930 – तुर्की तथा यूनान ने मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किये.
1944 – आरोन कोपलैंड के बैले स्कोर अप्पलाचियन स्प्रिंग का प्रीमियर हुआ.
1945 – भारत संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
1956 – भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला.
1960 – ब्रिटेन में पहली बार सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई.
1961 – जोसेफ स्टालिन की कब्र को लेनिन के मकबरे से हटाकर क्रेमलिन वाल के पास दफनाया गया.
1963 – अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर हस्ताक्षर किए.
1973 – तुर्की में यूरोप और एशिया को जोड़ने वाला ‘बॉस्पोरस ब्रिज’ बनकर तैयार हुआ.
1975 – स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने सत्ता संभाली.
1980 – मध्य अमेरिकी देशों होंडुरस तथा अल सल्वाडोर ने सीमा विवाद हल किया.
1994 – बाल्कन देश मेसिडोनिया के संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन की जीत.
2001 – लादेन के सम्पर्क में रहने के आरोपी 3 परमाणु वैज्ञानिकों को पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंपा.
2003 – ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का भारत दौरा प्रारम्भ.
2003 – अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने पाकिस्तान को भारत के साथ शांति वार्ता करने को कहा.
2003 – पाकिस्तान के President जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए अपनी कटिबद्धता घोषित की.
2004 – उक्रेन ने फ़्रांस को 3-1 से पराजित कर 39.5 अंक के साथ ओलंपियाड का स्वर्ण जीता.
2008 – Assam (भारत) की राजधानी गुवाहाटी और 13 अन्य स्थानों पर श्रेणिबद्ध धमाके हुए. इसमें 66 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी.
2008 – स्टेट बैंक आफ बीकानेर एवं जयपुर ने फिक्स डिपोजिट की व्याज़ दरों में एक प्रतिशत की कमी की.
2013 – तेलंगाना के महबूबनगर में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत.
जन्म
1853 – प्रमथनाथ मित्र – ‘अनुशीलन समिति’ के प्रारम्भिक संस्थापक सदस्यों में से एक.
1887 – सुकुमार राय – बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार.
1909 – होमी जहांगीर भाभा – प्रसिद्ध वैज्ञानिक.
1922 – भाई महावीर – भाजपा के प्रसिद्ध नेता तथा Madhya Pradesh के भूतपूर्व राज्यपाल.
1932 – बरुन डे – प्रसिद्ध इतिहासकार.
1949 – प्रमोद महाजन – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ.
1951 – दीपक धर- Indian भौतिक विज्ञानी.
1958 – अभिजीत भट्टाचार्य – हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक.
1990 – राही सरनोबत – भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज.
निधन
1974 – बेगम अख्तर – प्रसिद्ध गजल और ठुमरी गायिका
1883 – स्वामी दयानंद सरस्वती – महान चिंतक तथा समाज सुधारक.
1984 – ख्वाजा खुर्शीद अनवर – प्रसिद्ध संगीतकार.
1990 – विनोद मेहरा – प्रसिद्ध अभिनेता.
1990 – वी. शांताराम – प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक.
1990 – विनोद मेहरा – Indian सिनेमा के अभिनेता.
2014 – रॉबिन शॉ – प्रसिद्ध साहित्यकार.
2021 – यूसुफ हुसैन – Indian सिने अभिनेता.
महत्वपूर्ण अवसर
-विश्व मितव्ययिता दिवस.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय






