-Chhattisgarh के युवाओं को तीरंदाजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर : Chief Minister साय
रायपुर 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के Chief Minister विष्णु देव साय की उपस्थिति में आज मंगलवार काे जशपुर जिले के बगिया स्थित Chief Minister कैंप कार्यालय में बगीचा विकासखंड अंतर्गत सन्ना पंडरापाठ में तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन और एनटीपीसी के बीच एग्रीमेंट किया गया. एनटीपीसी द्वारा यह परियोजना कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 20 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से संचालित की जाएगी. इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बिलाश मोहंती उपस्थित थे.
Chief Minister ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के माध्यम से आर्चरी सेंटर की स्थापना के लिए 20 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा रही है, यह अत्यंत हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि जशपुर क्षेत्र के युवाओं में तीरंदाजी के प्रति अपार संभावनाएं हैं, और इस सेंटर के आरंभ होने से उन्हें प्रशिक्षण और संसाधनों की बड़ी सुविधा प्राप्त होगी.
Chief Minister साय ने कहा कि वर्ष 2036 में भारत ने ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है. हमारी कोशिश होगी कि Chhattisgarh के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अधिकतम संख्या में शामिल हों और पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें. यह तभी संभव है जब हम आर्चरी सेंटर जैसे और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करें. ऐसे केंद्रों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक प्राप्त करने वालों को 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
Chief Minister ने यह भी कहा कि राज्य खेल अलंकरण समारोह को पुनः आयोजित किए गए हैं और इसके माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में ‘खेलो इंडिया’ के नए प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किए गए हैं और जनजातीय क्षेत्रों में खेल अधोसंरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Chief Minister ने कहा कि हमारा देश प्राचीन काल से ही तीरंदाजी में अग्रणी रहा है. महाभारत और रामायण जैसे हमारे पवित्र ग्रंथों के नायक भी इस विधा में पारंगत रहे हैं. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमें आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित मार्गदर्शन के माध्यम से नए आर्चर्स तैयार करने होंगे.
उल्लेखनीय है कि सन्ना पंडरापाठ में 10.27 एकड़ भूमि में यह अकादमी स्थापित की जाएगी. यहां आउटडोर तीरंदाजी रेंज, खिलाड़ियों के लिए छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, खिलाड़ियों की सुविधा हेतु भवन, जैविक खेती के लिए छायादार नर्सरी, पुस्तकालय, चिकित्सा केंद्र, कौशल विकास केंद्र, हर्बल वृक्षारोपण तथा प्रशिक्षण मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार का बड़ा फैसला, भारत में गठित होगा विमानन सुरक्षा केंद्र

प्रशांत किशोर खुद कर रहे गलत काम, उठा रहे दूसरे पर उंगली : चिराग पासवान –

लालू यादव के समय का डर और जंगलराज पूरे बिहार ने देखा: राजीव प्रताप रूडी –

गुजरात: आणंद जिले के कलेक्टर की अनूठी पहल, तालुका मुख्यालयों पर हो रहा राजस्व मामलों का निपटारा –

बाबर आजम फ्लॉप, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खाता भी नहीं खोल सके




