राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में शुक्रवार को जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर फर्सी- तलवार और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम टोड़ी निवासी डालीबाई लोधी ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर नेपालसिंह, मूलसिंह, प्रीतमसिंह और बनेसिंह ने गालियां देते हुए फर्सी-तलवार और डंडों से मारपीट की, जिसमें धीरपसिंह, सुनीलसिंह और धर्मेन्द्रसिंह को गंभीर चोटें लगी. वहीं मूलसिंह लोधी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर धीरपसिंह, सुनीलसिंह और उंकारबाई ने फर्सी-तलवार व डंडों से मारपीट की, जिसमें नेपालसिंह सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

बिहार चुनाव 2025: कट्टा या कानून, क्या चाहिए ? नरेन्द्र मोदी ने 'अंतिम ओवरों' में बदला खेल का रंग!

पीएम मोदी ने काशी से दी सौगात, चार वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

आमना शरीफ का पारंपरिक लुक: लाल लहंगे में बेमिसाल खूबसूरती

अघोरी चंचलनाथ को ताजमहल में CISF ने जाने से रोका! जान लीजिए प्रवेश के नियम, क्या लेकर नहीं जा सकते

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, खुशखबरी साझा की





