जोधपुर, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड के बापिणी क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास खड़े ट्रक में एक टेंपो ट्रैवलर के टकराने से भीषण हादसा हो गया. हादसे में 15 यात्रियों की मौत की सूचना है. हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है. हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी यात्री बीकानेर जिले के कोलायत में दर्शन कर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. घायलों को तुरंत ओसियां के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ. कोलायत दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर ट्रेलर से इतनी जोरदार टकराई कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और राहत कार्य में सहयोग किया. ट्रैवलर में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों की मदद से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी मृतकों के शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.
Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में Road Accident में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
विस्तृत ब्यौरे की प्रतिक्षा है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण, अब भारत के लिए क्या फिर से टेस्ट करने का समय आ गया है?

अब टूटेगा अमेरिका का घमंड ... 2026 में ISRO करने जा रहा बड़ा धमाल; पाकिस्तान और चीन की भी बोलती होगी बंद

भारत ने जिस किराना हिल्स में मचाई थी तबाही, वहीं पाकिस्तान कर रहा अंडरग्राउंड परमाणु बम का टेस्ट? ट्रंप के खुलासे से हड़कंप

भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर केजरीवाल ने दी बधाई

ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट





