कानपुर,06 नवंबर(Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मंडलीय स्तर डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय ‘नारी सशक्तीकरण भ्रम अथवा यथार्थ’ था. यह जानकारी गुरूवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता अनूप पटेल ने दी.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता अनूप पटेल ने बताया कि मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जवाहर नगर की छात्रा कु. शांभवी मिश्रा पक्ष में एवं कु.अत्रिका सिंह विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान की विजेता रहीं. उन्होंने कहा कि बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कु. उन्नति सिंह ने पक्ष में एवं कु. कनिष सिंह ने विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
प्रवक्ता अनूप पटेल ने बताया कि मंडल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान में चयनित प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. इस मौके पर ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी एवं प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि यह छात्र-छात्राओं के सतत् परिश्रम एवं कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है.
इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात की प्रवक्ता डॉ. प्राची शर्मा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान औरैया के प्रवक्ता श्यामबाबू शर्मा, राजकीय हाईस्कूल बैकुंठपुर कानपुर नगर की प्रधानाध्यापिका डॉ. किरन प्रजापति, राजकीय हाईस्कूल जहांगीराबाद कानपुर नगर की प्रधानाध्यापिका संगीता सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों से आए मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

IND vs PAK: शर्मा करो पाकिस्तान, एक मैच तो जीत जाओ, टीम इंडिया ने अब इस मैच में हराया

पता नहीं भाजपा सरकार प्रदेश के भविष्य को लेकर क्यों गंभीर नहीं है: Ashok Gehlot

गाैतमबुद्धनगर से किशोरी और किशोर लापता

गोपालपुर विधानसभा, बागी गोपाल मंडल बने एनडीए के लिए सिरदर्द

आईआईटी खड़गपुर में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह




