कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विवाद के कारण बुधवार रात एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप स्थानीय पार्षद के समर्थकों पर लगा है. घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में हुई. घायल युवक का नाम रंजीत कर्मकार है. आरोपितों के नाम सुमन बनर्जी उर्फ बागान, सुशांत दास और सागर है. तीनों घायल युवक के दोस्त बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का दावा है कि रंजीत का कुछ स्थानीय युवकों से आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इसी झगड़े के दौरान एक बाइक से पेट्रोल डालकर रंजीत पर आग लगा दी गई.
रंजीत के परिवार का दावा है कि उसका 20 प्रतिशत शरीर जल गया था.
स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके यह कुकृत्य किया है.
स्थानीय निवासियों का दावा है कि कुछ आरोपित स्थानीय पार्षद सुशांत दास के करीबी हैं.
आरोपों से इनकार करते हुए पार्षद ने कहा कि काली पूजा के दौरान सभी ने शराब पी थी. रात में मूर्ति विसर्जन के बाद, रंजीत कर्माकर की बाइक का पेट्रोल अचानक खत्म हो गया. उस समय, जब रंजीत कर्माकर अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक से पेट्रोल ले रहे थे, तभी उनके मुंह में सिगरेट होने के कारण आग लग गई. पार्षद ने कहा कि उन्हें आर.जी. कर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल ठीक है. यह एक दुर्घटना थी. इस घटना को राजनीतिक रंग न दें.
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like

'रुपया मिल जाएगा लेकिन...अपराध का फल भोगना पड़ेगा', फेक न्यूज फैलाने वालों पर क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज

घर के पास आधी रात तक फोड़े पटाखे... कालीपूजा में आतिशबाजी से भड़के एसपी साहब ने कराया लाठीचार्ज, अब हो गया ट्रांसफर

शेर दिल रहे जिंदगी भर, बस झोला उठाया और ... प्रेमानंद महाराज ने सुनाया आश्रम से बाहर निकाले जाने का किस्सा

Travis Head ने सस्ते में आउट होकर भी रचा इतिहास,सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने

क्या आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का` जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है





