अजमेर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . रिश्तों को कलंकित करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला कड़ैल पंचायत के डूंगरियां कलां गांव से सामने आया है. जहां बेटे ने अपनी ही मां और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने के लिए रची गई इस साजिश ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है.
पुलिस के अनुसार मृतक नंदाराम मेघवाल (50) का शव 29 अक्टूबर की सुबह गांव की झाड़ियों में मिला था. उसके सिर और शरीर पर गहरे घावों के निशान थे. शुरुआत में मामला रहस्यमय लगा, लेकिन जांच ने इस हत्याकांड के पीछे छिपे भयावह सच को उजागर कर दिया. जांच में सामने आया कि नंदाराम की पत्नी पुष्पा देवी (39) पिछले सात वर्षों से पति से अलग रह रही थी. इस दौरान उसका संपर्क पुष्कर के देवनगर रोड निवासी महेंद्र खत्री (28) से हुआ और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. जब नंदाराम को इसकी भनक लगी तो उसने विरोध किया, जिससे महेंद्र और पुष्पा के रिश्ते में और दरार आने लगी.
इसी बीच, महेंद्र और पुष्पा ने मिलकर एक खतरनाक षड्यंत्र रचा. उन्होंने अपने बेटे कुणाल (19) को भी इसमें शामिल कर लिया. कुणाल ने अपनी मां और उसके प्रेमी की बातों में आकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली. 28 अक्टूबर की आधी रात के बाद कुणाल अपने छह दोस्तों लेखराज रावत (20), धनराज कहार (19), राहुल मेहरा (23), जितेंद्र कहार (23) और दो अन्य युवकाें के साथ तीन मोटरसाइकिलों पर गांव पहुंचा. उस वक्त नंदाराम घर में अकेला सो रहा था.
आरोपितों घर की सीमेंट की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया. शोर सुनकर नंदाराम नींद से जागा और जान बचाने के लिए झाड़ियों की ओर भागा. लेकिन, बेटा और उसके साथी पीछे लग गए. कुछ ही दूरी पर उन्होंने नंदाराम को पकड़ लिया और कुल्हाड़ियों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.
घटना के चार दिन बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. डीएसपी (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी के निर्देशन में जांच टीम ने मृतक की पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र कुणाल, प्रेमी महेंद्र खत्री और चार अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मोटरसाइकिल और अन्य सामान की बरामदगी में जुटी है, जबकि दो आरोपित अभी फरार बताए जा रहे हैं. डीएसपी चौधरी ने बताया कि नंदाराम की हत्या उसकी पत्नी, प्रेमी और बेटे ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

Haryana News: पेपरलेस रजिस्ट्री करने वाला पहला राज्य बना हरियाणा, CM बोले- लोगों को अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जाह्नवी के तट पर चार दिवसीय काशी गंगा महोत्सव का भव्य आगाज, राजघाट पर जुटे संगीत के रसिक

संघ के स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में सेवा कार्य किया : डा. दिनेश शर्मा

खूबसूरतीˈ ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

PMˈ Modi के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!﹒




