वाशिंगटन, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका में चालक दल के तीन सदस्यों वाला यूपीएस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, यूपीएस (एमडी-11) विमान लुइसविले के केंटकी हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एफएए ने राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के साथ मिलकर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएस (उड़ान संख्या-2976) विमान स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान होनोलूलू के डैनियल के. इनौये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. एफएए ने मंगलवार को कहा कि एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा.
यूपीएस के बयान के अनुसार, विमान में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. फिलहाल किसी ने भी इनके घायल या हताहत होने की पुष्टि नहीं की है.
लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग (एलएमपीडी) और अन्य एजेंसियां दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं हैं. एलएमपीडी ने एक्स पोस्ट में कहा कि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.
सीएनएन के अनुसार, वीडियो फुटेज में लुइसविले मोहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टरमैक से कुछ ही दूरी पर धुएं का एक विशाल गुबार उठ रहा है. यह हवाई अड्डा यूपीएस के लिए काफी अहम है. यूपीएस के अनुसार, कंपनी का वर्ल्डपोर्ट 50 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है. यहां 12,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डे के पांच मील के दायरे को सील कर दिया गया ह. स्टूजेस और क्रिटेंडेन के बीच ग्रेड लेन अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी.
मैकडॉनेल डगलस एमडी-11एफ मालवाहक विमान है. इसका निर्माण मूल रूप से मैकडॉनेल डगलस और बाद में बोइंग ने किया . इस विमान का इस्तेमाल मुख्य रूप से फेडेक्स एक्सप्रेस, लुफ्थांसा कार्गो और यूपीएस एयरलाइंस माल ढुलाई के लिए करती हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान को 1991 में बनाया गया था. मैकडॉनेल डगलस को खरीदने वाली बोइंग के अनुसार, यह विमान अधिकतम 633,000 पाउंड वजन का और 38,000 गैलन से अधिक ईंधन ले जाने में सक्षम है.
यूपीएस एयरलाइंस लुइसविले केंटकी स्थित एक प्रमुख अमेरिकी कार्गो एयरलाइन है. माल ढुलाई की मात्रा के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कार्गो एयरलाइनों में से एक यूपीएस एयरलाइंस दुनिया भर में 815 गंतव्यों तक उड़ान भरती है.
New Delhi, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) .
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

टॉप-2 में अमूल और इफको की ग्लोबल रैंकिंग, पीएम मोदी ने कहा- कोऑपरेटिव सेक्टर बदल रही जिंदगियां

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

निकल गई डोगेश भाई की सारी होशियारी! आइसक्रीम समझकर खाली मिर्च, वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट




