अगली ख़बर
Newszop

मप्रः पांच राज्यों के प्रतिनिधियों ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

Send Push

भोपाल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर स्थित Indian प्रबंध संस्थान में विभिन्न राज्यों सेऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के ट्रेनिंग के सत्र आयोजित हो रहे है. Saturday को संस्थान में पांच राज्यों Bihar, Gujarat, Himachal Pradesh, केरल, Rajasthan आदि के बिजली अधिकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के पोलोग्राउंड मुख्यालय स्थित स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचे. इन्होंने देश में सबसे पहले बड़े स्तर पर लागू स्मार्ट मीटर परियोजना के क्रिय़ाकलाप को समझा.

दल को मप्रपक्षेविविकं की स्मार्ट मीटर परियोजना के निदेशक संजय जैन, अधीक्षण यंत्री कीर्ति सिंह, कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता ने जानकारी दी. पांचों राज्यों के दल में शामिल अधिकारियों के स्मार्ट मीटर संबंधी प्रश्नों के तथ्यात्मक उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें