अशोकनगर: 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अशोकनगर में आगामी 1 नवंबर Saturday को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति विशाल व भव्य मंगल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसके लिए पिछले कई दिनों से अक्षर पीठ के कार्यकर्ता तैयारी करने में जुटे हुए है. सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया,संपर्क अभियान इत्यादि माध्यम से श्रद्धालुओं को मंगल प्रभातफेरी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
विभिन्न सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, युवा,खिलाड़ी,विद्यार्थी सभी अपने-अपने सोशल अकाउंट से नगर के श्रद्धालुओं को मंगल प्रभातफेरी हेतु आमंत्रित कर रहे हैं. उक्त आयोजन हेतु संपूर्ण सनातन समाज में उत्साह का वातावरण देखने को मिलता है. गौरतलब है कि संपूर्ण देश में देवउठान की यह परंपरा अपने आप में अनूठी होकर एक अलौकिक दर्शन देने वाली होती है.
जिसके लिए सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी करते हैं, कार्यक्रम का नेतृत्व 34 वर्षों से अक्षर पीठ के संस्थापक पंडित कैलाशपति नायक धर्म ध्वज लेकर करते हैं. जिनके पीछे मंगल प्रभात फेरी में सम्मिलित श्रद्धालु दीपक कलश लेकर मङ्गल वाद्य यंत्रों के साथ राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए भगवान राज-राजेश्वर महादेव की नगर परिक्रमा करते हैं. अक्षर पीठ द्वारा नगर वासियों से मंगल प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है. साथ ही निवेदन किया गया है कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की आतिशबाजी का प्रयोग न करें.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like

मुझे फल की तरह बांटा जाता था..कहानी उस लड़की की, जिसने खोल दिए अय्याश प्रिंस के गंदे कारनामे

Railway Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पास होना है तो इस चीज पर करें फोकस, आते हैं सबसे ज्यादा सवाल

31 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर बरसे प्रशांत किशोर

Rare Earth Magnets: चीन ने खोला 'चुंबक' का ताला... ग्रीन सिग्नल से भारत को लाइफलाइन, इस मेहरबानी के मायने समझिए





