Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित फाफामऊ पुलिस टीम ने गंगा विहार कालोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में छापा मारकर शुक्रवार को विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैक शुदा नकली देशी घी, तेल नमक, टूथपेस्ट आदि लगभग 30 लाख रुपये का सामान बरामद किया. पुलिस टीम ने एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फाफामऊ के ही पुरानी गली निवासी पंकज केसरवानी पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके खिलाफ फाफामऊ थाने में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2),274 Indian न्याय संहिता व 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया है. इसके साथ ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
गिरफ्तार पंकज केसरवानी से की गई पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पंकज केसरवानी तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चंद्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट Prayagraj मिलकर ब्रांडेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान एवं माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित करते थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

इतिहास रचने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, सिर्फ एक विकेट और जड़ देंगे अनोखी सेंचुरी, रिकॉर्ड पर निगाहें

मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें, शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

Video: कॉलेज के फंक्शन में बुरी तरह से आपस में लड़ने लगी लड़किया, खीचें एक दूसरे के बाल, झगड़ा रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस

जयमाला कीˈ रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए﹒

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हंगामा क्यों? डॉग लवर्स से ऐसे-ऐसे रिएक्शन, जरा देख तो लीजिए





