गुमला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव दर्शन भवन, गुमला में गुरूवार को भाई दूज का पावन कार्यक्रम प्रेम और श्रद्धा से मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ ओम शांति ध्वनि और मधुर स्वागत गीत से हुआ. इसके बाद ब्रह्माकुमारी बहनों ने उपस्थित भाईयों को ईश्वरीय तिलक लगाकर आत्म-स्मृति का संदेश दिया गया. बहनों ने बताया कि यह तिलक केवल परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के सच्चे संबंध का प्रतीक है.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे ने कहा शिव दर्शन भवन का वातावरण अत्यंत शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है. यहां का तिलक आत्मिक जागृति और ईश्वरीय शक्ति का प्रतीक है.
मौके पर सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट विनोद बंका ने कहा कि आज के समय में जहां जीवन की गति बहुत तेज़ हो गई है.
सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी शांति दीदी ने कहा कि भाई दूज का सच्चा अर्थ है. आत्मा को परमात्मा से जोड़कर अपने जीवन को ईश्वरीय गुणों से भरना. हर भाई को इस दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में शांति, शक्ति और सद्भावना का संचार करे.
कार्यक्रम में बेंगलुरु के सीए शिल्पा बंका, इंजीनियर और प्रोग्राम मैनेजर कोमल बंका, सीए रोहित बंका, व्यवसायी पवन अग्रवाल मनोज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

जैक लगाकर दुकानों के शटर खोले, लाखों का सामान चोरी, महिलाओं पर चाकू से हमला... पढ़िए दिल्ली की टॉप 3 क्राइम न्यूज

बिहार: समस्तीपुर में पीएम मोदी का आगमन, स्थानीय लोग बोले- पूरा माहौल मोदीमय

बच्चों के गले में डालें चांदी के सूरज का लॉकेट मिलेंगे` ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा

हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 39 सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की

तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सड़क पर चलना पड़ेगा! प्रेमानंद महाराज ने दर्शन पाने आए श्रद्धालुओं को चेताया




