वाराणसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी में Indian जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अध्यक्षता में एस आई आर मतदाता सूची पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई और 06 नवंबर को प्रत्येक विधानसभा में कार्यशाला कराने के लिए महानगर के कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारी बांटी गई.
बैठक में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि 2003 की मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है, हम ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर अपना बीएलओ नियुक्त किया है, जो सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय बिठाकर हर घर संपर्क करके सबका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का कार्य करेंगे. प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए दो मतगणना फॉर्म मिलेगा. जिसकी एक प्रति फॉर्म भरकर बीएलओ को वापस करना है एवं एक प्रति अपने पास रखना है.
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि एनएसबीपी वेबसाइट पर एक रसीद मिलेगी, उससे हम अपना नाम वोटर लिस्ट में ट्रैक भी कर सकते हैं. वाराणसी उत्तरी विधानसभा में नवीन कपूर के साथ बृजेश चौरसिया, दक्षिणी विधानसभा में आलोक श्रीवास्तव के साथ अशोक जाटव, कैंट विधानसभा में अशोक पटेल के साथ अभिषेक मिश्रा है. 06 नवंबर को प्रत्येक विधानसभा में इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी. उत्तरी विधानसभा की कार्यशाला शाम चार बजे गुलाब बाग कार्यालय पर, दक्षिणी विधानसभा की कार्यशाला पांच बजे नीची बाग कार्यालय पर एवं कैंट विधानसभा की कार्यशाला छह बजे गुलाब बाग कार्यालय पर संपन्न होगी. कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ प्रवासी एवं उस बूथ पर निवास करने वाले क्षेत्र तथा महानगर के पदाधिकारी अपेक्षित होंगे. इस बार बूथों का भी अपग्रेडेशन होना है. प्रत्येक बूथ पर 1200 मतदाता होंगे. हाई राइज बिल्डिंग में भी रहने वाले लोगों को हमें मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करना है. जिस हाई राइज बिल्डिंग में 1200 मतदाता होंगे उनके लिए उसी बिल्डिंग में एक बूथ बनाया जाएगा.
कार्यक्रम का संचालन जगदीश त्रिपाठी एवं धन्यवाद राहुल सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में महापौर अशोक तिवारी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास, चंद्रशेखर उपाध्याय सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

राजा का बेटा राजा बनेगा तो तो मिट जाएगा लोकतंत्र का अस्तित्व : जयराम

16 सालˈ के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒

शादी मेंˈ नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी﹒

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒





