उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी में एक ऐसी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया, जहां एक युवा अधिवक्ता कमल सागर ने अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। 8 साल तक साथ रहने के बाद भी पत्नी कोमल अपने कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसके बाद कमल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
कमल सागर ने अपने सुसाइड नोट में साफ लिखा कि उनकी मौत की वजह उनकी पत्नी कोमल और उसके प्रेमी विशाल हैं, जो शामली का रहने वाला है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, “मेरी पत्नी कोमल मुझे और मेरे दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई है। मेरी मौत के जिम्मेदार यही दोनों हैं। मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को उनकी मां के हवाले न किया जाए।” इस नोट ने कमल के दर्द और निराशा को साफ जाहिर कर दिया।
परिजनों ने बताया मानसिक हालात
कमल के परिजनों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। पत्नी की बेवफाई और घर टूटने के डर ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया था। परिजनों के मुताबिक, कमल ने कई बार कोमल को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार, इस दुख को सहन न कर पाने की वजह से कमल ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोमल और विशाल की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस दुखद कहानी पर चर्चा कर रहे हैं।
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले




